भोपाल।ईडी यानि की प्रवर्तन निदेशालय ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ईडी ने मेसर्स नव भारत प्रेस भोपाल प्राइवेट लिमिटेड की 2.36 करोड़ की 10 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. ईडी ने पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) 2002 एक्ट के तहत भारत प्रेस प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति को कुर्क किया है.
आरोप पत्र पर ईडी ने शुरू की थी जांच
बता दें मेसर्स नव भारत प्रेस भोपाल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आईपीसी, 1860 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. जहां जांच में पता चला था कि साल 2004 में मेसर्स नव भारत प्रेस प्राइवेट लिमिटेड ने अपने निदेशक के जरिए सुमित माहेश्वर और अन्य बैंक ऑफ महाराष्ट्र से कई सुविधाओं का फायदा उठाया था. ईडी ने एसपीई, बीएस, एफसी और सीबीआई नई दिल्ली द्वारा दायर आरोप पत्र के आधार पर जांच शुरू की थी.
यहां पढ़ें... |