मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल नव भारत प्रेस की संपत्ति हुई कुर्क, ईडी की बड़ी कार्रवाई - ED action on Nav Bharat Press - ED ACTION ON NAV BHARAT PRESS

ईडी ने मेसर्स नव भारत प्रेस भोपाल प्राइवेट लिमिटेड की 2.36 करोड़ की 10 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है.

ED ACTION ON NAV BHARAT PRESS
भोपाल नव भारत प्रेस की संपत्ति हुई कुर्क, ईडी की बड़ी कार्रवाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 10:58 PM IST

भोपाल।ईडी यानि की प्रवर्तन निदेशालय ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ईडी ने मेसर्स नव भारत प्रेस भोपाल प्राइवेट लिमिटेड की 2.36 करोड़ की 10 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. ईडी ने पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) 2002 एक्ट के तहत भारत प्रेस प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति को कुर्क किया है.

आरोप पत्र पर ईडी ने शुरू की थी जांच

बता दें मेसर्स नव भारत प्रेस भोपाल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आईपीसी, 1860 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. जहां जांच में पता चला था कि साल 2004 में मेसर्स नव भारत प्रेस प्राइवेट लिमिटेड ने अपने निदेशक के जरिए सुमित माहेश्वर और अन्य बैंक ऑफ महाराष्ट्र से कई सुविधाओं का फायदा उठाया था. ईडी ने एसपीई, बीएस, एफसी और सीबीआई नई दिल्ली द्वारा दायर आरोप पत्र के आधार पर जांच शुरू की थी.

यहां पढ़ें...

प्रशासन ने नहीं दी प्रदर्शन की इजाजत, नाराज सैंकड़ों AAP कार्यकर्ता पहुंच गए कलेक्ट्रेट

पन्ना में लोकायुक्त की रेड, बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर 10 हजार की रिश्वत लेते अरेस्ट

MP Khandwa ED Raid: हेमकुंट फाउंडेशन पर ईडी का छापा, 5.37 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

व्यक्तिगत कारणों के चलते लिया था पैसों का लाभ

बताया जा रहा है कि लोन मशीनरी की खरीद के लिए पास की गई थी. पैसों को एंबी समूह की कंपनियों के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है. इस ग्रुप की कंपनियों को संदीप माहेश्वर कंट्रोल करते थे. जांच में पाया गया कि माहेश्वरी परिवार ने कई कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत कारणों के चलते पैसों को इस्तेमाल किया था. बता दें 15.67 करोड़ रुपए का लोन नॉन परफॉर्मिंग एसेट हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details