बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सुशील मोदी वित्त मंत्री नहीं होते तो नीतीश कुमार विकास का क्रेडिट नहीं ले पाते' - Sushil Modi - SUSHIL MODI

Economist NK Choudhury : कहा जाता है जब नीतीश कुमार ने 2005 में सत्ता संभाली थी, उस वक्त बिहार की स्थिति दयनीय थी. उस दौर से बिहार को आगे बढ़ाने में सुशील मोदी ने अहम भूमिका निभाई. आगे जानें क्या है पूरा मामला.

SUSHIL MODI
SUSHIL MODI (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 8:03 PM IST

एन के सिन्हा से खास बातचीत. (ETV Bharat)

पटना : बिहार के जानेमाने अर्थशास्त्री एन के चौधरी का कहना है कि सुशील कुमार मोदी, कुशल वित्त प्रबंधक, वित्त मंत्री और कुशल प्रशासक थे. सुशील कुमार मोदी का एक विजन था और टीमवर्क कैसे होता है उन्हें पता था. एन के चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 में बिहार में जो एक नए युग का सूत्रपात हुआ, जिसमें गुड गवर्नेंस और आर्थिक विकास शामिल था उसका आधार बनाने में सुशील मोदी की भूमिका प्रमुख थी.

''सुशील मोदी के प्रयास से केवल बजट का आकार बड़ा ही नहीं हुआ बल्कि कुशल वित्त प्रबंधन के कारण संसाधन पर्याप्त उपलब्ध हो सका, जिससे आर्थिक विकास की गति तेज हो सकी और उस समय विश्व भर में चर्चा होने लगी. विश्व भर के लोग बिहार आकर अध्ययन करने लगे.''- एन के चौधरी, अर्थशास्त्री

'सुमो ने डगमगाती वित्त व्यवस्था को पटरी पर लाया' :एन के चौधरी ने कहा कि 2005 में जब सुशील मोदी वित्त मंत्री बने थे तब उन्होंने एक बैठक की थी, जिसमें एकेडमिक लोग भी थे उसमें मैं भी था. हम लोगों ने आर्थिक सर्वेक्षण लाने का सुझाव दिया था. उस समय सुशील मोदी ने कहा इतनी जल्दी कैसे होगा लेकिन बाद में उन्होंने आर्थिक सर्वेक्षण लाया. एन के चौधरी ने कहा कि बिहार में बिना विशेष कर लगाये लोगों से विचार कर और नेतृत्व की सहमति से डगमगाती वित्त व्यवस्था को सुशील मोदी ने पटरी पर लाया.

''मैं तो यहां तक कहूंगा अगर सुशील मोदी का वित्त प्रबंधन नहीं होता तो नीतीश कुमार आर्थिक विकास और गुड गवर्नेंस का जो क्रेडिट लेते हैं वह उन्हें नहीं मिलता.''- एन के चौधरी, अर्थशास्त्री

'GST काउंसिल में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका' :जीएसटी को लेकर एन के चौधरी ने कहा कि सुशील मोदी का उसमें भी बड़ा योगदान रहा है. जीएसटी काउंसिल में सभी की सहमति जरूरी होती है. यह काम सुशील मोदी ने अपनी दूरदृष्टि से बखूबी किया.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में वित्तीय सुधार के लिए याद किए जाएंगे सुशील मोदी! बतौर वित्त मंत्री रिकॉर्ड 11 बार पेश किया था बजट - Sushil Modi

BJP को बिहार की सत्ता तक पहुंचाया, JP आंदोलन से सियासत में रखा कदम, इमरजेंसी में जेल भी गए - Sushil Modi

5 दशकों के कार्यकाल में BJP के लिए 'गेम चेंजर' साबित हुए सुशील मोदी, चारों सदनों के सदस्य बनने का मिला सौभाग्य - SUSHIL MODI

'मेरा सेक्रेटरी था आज विरोध में बोल रहे' जब सुशील मोदी पर बोले थे लालू यादव, 'ये गजब की राजनीति है' - Sushil Modi Death

'मित्र ही नहीं मेरे भाई भी थे सुशील मोदी जी', फूट-फूटकर रोने लगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे - Sushil Modi Death

'सुशील मोदी की शून्यता को भरना मुश्किल', डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दी सुशील मोदी को श्रद्धांजलि - SUSHIL MODI DEATH

ABOUT THE AUTHOR

...view details