दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग की हिदायत, नोटिस मिलने पर 3 घंटे के अंदर सोशल मीडिया से हटाना होगा फेक पोस्ट - ECI On Fake Content - ECI ON FAKE CONTENT

ECI On Fake Content: लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल हो रहा है ऐसे में फर्जी और आपत्तिजनक कंटेट भी खूब वायरल हो रहा है. जिस पर सख्ती जताते हुए चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि नोटिस मिलने के तीन घंटे में राजनीतिक पार्टियों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से फर्जी और आपत्तिजनक कंटेट हटाना होगा.

राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग की हिदायत
राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग की हिदायत (SOURCE: ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 14, 2024, 9:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से सभी राजनीतिक पार्टियों को यह आदेश जारी किया गया है कि नोटिस मिलने के तीन घंटे के अंदर आपत्तिजनक व फर्जी कंटेंट सोशल मीडिया से हटाना होगा. ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं आदेश में कहा गया है कि जिन लोगों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड किए हैं. उसे हटा लें.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि अब मतदान में कुछ ही दिन बचे हैं. राजनीतिक पार्टियां चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए हर प्लेटफार्म का प्रयोग कर रही है. ऐसे में वो चुनाव के लिहाज से आपत्तिजनक सामग्री को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालने का परहेज नहीं कर रहे हैं. चुनाव आयोग की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से डीपफेक कंटेंट या तस्वीर बनाने पर मना किया गया है.

आजकल राजनीतिक पार्टियों अपने चुनावी प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों पर रोजाना सैकड़ो पोस्ट डाल रही हैं. बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से डीपफेक वीडियो बनाने की कई मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए इस तरीके के कंटेंट चंद मिनट में बनाया जा सकते हैं इसके साथ ही फेक जानकारी को बहुत जल्द ही बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचा भी जा सकता है. इस तरीके के भ्रामक वीडियो और अन्य आपत्तिजनक सामग्री से चुनाव प्रभावित हो सकता है. ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की सख्त हिदायत दी गई है.

ये भी पढे़ं-केजरीवाल संग पत्‍नी सुनीता रहेंगी पंजाब की स्‍टार कैंपेनर, लिस्ट में राघव चड्ढा IN, स्‍वात‍ि मालीवाल OUT - Punjab AAP Star Campaigner List

ये भी पढ़ें-बुराड़ी में कन्हैया कुमार बोले- बीजेपी ने 10 साल से काम नहीं किया, इसलिए राम पर मांग रहे वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details