चंडीगढ़ : हरियाणा के सोनीपत में 26 दिसंबर को 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं था, जब हरियाणा में भूकंप के झटके लगे हो. इससे पहले भी कई बार हरियाणा में लगातार अलग-अलग शहरों में भूकंप के झटके आते रहे हैं. हालांकि जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या हरियाणा पर कोई बड़ा ख़तरा मंडरा रहा है. क्या फ्यूचर में किसी बड़े ख़तरे की ये आहट भर है. आगे जानिए कि इस पर एक्सपर्ट ओपिनियन क्या है और भूकंप आने के पीछे आखिर क्या वजह है और अगर भूकंप आता है तो आप कैसे खुद को और अपने परिजनों को इस बड़े ख़तरे से महफूज़ रख सकते हैं.
24 घंटे में सोनीपत में दो बार भूकंप :26 दिसंबर को हरियाणा में यूं तो सब सामान्य रहा लेकिन अचानक ख़बर आई कि सोनीपत में सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर भूकंप आया है. हालांकि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 रही लेकिन जो बड़ी बात थी, वो ये कि 24 घंटे में ये भूकंप का दूसरा झटका था. भूकंप का केंद्र सोनीपत के पहलादपुर किडोली में स्टेडियम के नजदीक था. इससे पहले 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर भूकंप आया था. सोनीपत में खरखौदा के पास कुंडल गांव में 5 किलोमीटर गहराई में इसका केंद्र था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 थी. वहीं इसका असर रोहतक, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम तक महसूस किया गया. 24 घंटे में दो बार भूकंंप के झटकों से हालांकि सोनीपत में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ये शहर के लोगों के लिए चिंता बढ़ाने की बात जरूर है.
हरियाणा में पिछले दो सालों में कब-कब आया भूकंप ?
- 12 नवंबर 2024 को रोहतक और उसके आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 थी.
- 11 सितंबर 2024 को चंडीगढ़ में भूकंप के हल्के झटके लोगों ने महसूस किए थे. भूकंप का केंद्र तब पाकिस्तान था.
- 25 जुलाई 2024 को फरीदाबाद में एक घंटे में 2 बार भूकंप के झटके आए. रिक्टर स्केल पर दोनों बार भूकंप की तीव्रता 2.4 थी.
- 15 जून 2024 को झज्जर में भूकंप के झटके आए. भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.3 आंकी गई थी.
- 11 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान में आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
- 26 नवंबर 2023 को सुबह 4 बजे सोनीपत में धरती डोली थी. उस वक्त रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई थी.
- 4 नवंबर 2023 को नेपाल में आए भूकंप के झटके हरियाणा के लोगों ने भी महसूस किए थे. तब गुरुग्राम समेत हरियाणा में कई जगहों पर धरती कांपी थी.
- 3 अक्टूबर 2023 को एक ही दिन में दो बार भूकंप आया था. सोनीपत, जींद, रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी, नूंह और चंडीगढ़ में झटके महसूस किए गए थे. सोनीपत में 2.7 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था.
- 1 सितंबर 2023 को झज्जर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता 3.3 आंकी गई थी.
- 24 जून 2023 को हरियाणा समेत उत्तर भारत में 3.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक जिला रहा था.
- 28 मई 2023 को भी अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके हरियाणा में भी महसूस किए गए थे.
हरियाणा में कहां- कहां भूकंप का ख़तरा ? :हरियाणा में अगर भूकंप के ख़तरे की बात करें तो प्रदेश के 12 जिले संवेदनशील जिलों की सूची में आते हैं. जोन- 4 में आने वाले जिले संवेदनशील माने जाते हैं, जबकि जोन-3 कम प्रभावित क्षेत्र और जोन-2 को बेहद कम भूकंप की संभावना वाला क्षेत्र माना जाता है.
जोन-4 में आने वाले जिले :
- रोहतक
- महेंद्रगढ़
- पंचकूला
- करनाल
- अंबाला
- सोनीपत
- पानीपत
- झज्जर
- गुरुग्राम (गुड़गांव)
- फरीदाबाद
- नूंह (मेवात)
- पलवल
जोन-3 में आने वाले जिले :
- कुरुक्षेत्र
- कैथल
- जींद
- भिवानी
- हिसार
जोन 2 वाले जिले :
- सिरसा
- फतेहाबाद (कुछ क्षेत्र)
भूकंप कैसे आता है ? :आपको बता दें कि धरती की सतह टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है. ये प्लेट्स जब आपस में एक-दूसरे से टकराती है तो धरती के नीचे से ऊर्जा निकलकर बाहर आने का रास्ता ढूंढती है और इसके चलते धरती हिलती है और लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते हैं. अगर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा होगी तो भूकंप से भारी तबाही हो सकती है.