ETV Bharat / state

भिवानी छात्रा खुदकुशी मामला: महिला आयोग अध्यक्ष रेनू भाटिया बोली- "होनहार थी वो बेटी, जरूर मिलेगा न्याय" - BHIWANI STUDENT SUICIDE CASE

भिवानी छात्रा खुदकुशी मामले में जांच के दौरान महिला आयोग अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कॉलेज स्टाफ, स्टू़डेंट्स से मुलाकात की.

STUDENT SUICIDE CASE IN BHIWANI
भिवानी छात्रा खुदकुशी मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2025, 10:50 AM IST

भिवानी: भिवानी छात्रा खुदकुशी मामले में हर पहलु पर बारिकी से जांच की जा रही है. इस बीच हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने मृतका के कॉलेज प्रिंसिपल और मालिक के बयान दर्ज किए. दोनों के बयान में अंतर पाया गया. उन्होंने कई स्टूडेंट्स से भी बातचीत की. साथ ही मृतका के घर जाकर उन्होंने परिजनों से भी बात की.

सच्चाई आएगी सबके सामने: इस बारे में महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि मामले को लेकर फीस से संबंधित और आरोपी से संबंधित पूरा विवरण इकट्ठा किया जा रहा है. इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. मृत बेटी को न्याय दिलाया जाएगा. मामले को किसी भी सूरत में दबने नहीं दिया जाएगा. सच्चाई सबके सामने लाई जाएगी.

महिला आयोग अध्यक्ष रेनू भाटिया (ETV Bharat)

खंगाले जाएंगे कॉल डिटेल: जांच के दौरान पता चला कि मृतका डायरी लिखती थी. पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि डायरी की भी जांच करे. कॉल डिटेल्स और एक साल की चैट्स भी खंगाले जाएं. मृतका के पिता के पास भी कॉलेज से फोन आया था. इस बारे में भी जांच की जाएगी. राहुल के डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं. आरोपी युवक कॉलेज में आता था या नहीं, इसे लेकर फुटेज चेक किया जाएगा. इसके निर्देश दे दिए गए हैं.

होनहार बेटी का खुदकुशी करना बेहद दुखद विषय है. बच्ची पढ़ाई में होशियार थी, समझदार थी. उसका उद्देश्य अच्छा करियर बनाकर परिवार की मदद करना था. इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्य औक बच्चों से भी बातचीत की गई है. - रेणु भाटिया, अध्यक्ष, हरियाणा महिला आयोग

दादी से भी की बात: महिला आयोग की अध्यक्ष ने मृतका के पिता और अन्य परिजनों से बातचीत की. साथ ही मृतका की मां और दादी से अलग कमरे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि सच्चाई को सामने लाया जाएगा. मामले में जो भी गुनहगार मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

छात्रा सुसाइड मामले में सिंघानी के शारदा महिला महाविद्यालय का दौरा कर प्राचार्य और स्टाफ से पूछताछ की गई है. पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर एससी-एसटी एक्ट के तहत पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गए. इसके तहत पीड़ित परिवार को तुरंत एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खाते में डाला गया. मामले में चालान पेश होने पर दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता जारी की जाएगी. साथ ही एक लाख रुपए की राशि निर्णय होने पर दी जाएगी. -रविंद्र बलियाला, अध्यक्ष, राज्य अनुसूचित जाति आयोग

अनुसूचित जाति आयोग ने परिजनों को दी आर्थिक सहायता: इस मामले में हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने कॉलेज के स्टूडेंट्स और स्टाफ से बातचीत की. साथ ही परिजनों से मुलाकात की. पीड़ित परिवार को एससी एसटी एक्ट के तहत आर्थिक सहायता दी गई. साथ ही आवश्यक दस्तावेज लेकर व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष पेश होने के लिए प्राचार्य को निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें: भिवानी में छात्रा के आत्महत्या का मामला: यहां जानें अब तक क्या-क्या हुआ, कांग्रेस विधायक बोले- जबरदस्ती मेरा नाम घसीटा जा रहा

भिवानी: भिवानी छात्रा खुदकुशी मामले में हर पहलु पर बारिकी से जांच की जा रही है. इस बीच हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने मृतका के कॉलेज प्रिंसिपल और मालिक के बयान दर्ज किए. दोनों के बयान में अंतर पाया गया. उन्होंने कई स्टूडेंट्स से भी बातचीत की. साथ ही मृतका के घर जाकर उन्होंने परिजनों से भी बात की.

सच्चाई आएगी सबके सामने: इस बारे में महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि मामले को लेकर फीस से संबंधित और आरोपी से संबंधित पूरा विवरण इकट्ठा किया जा रहा है. इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. मृत बेटी को न्याय दिलाया जाएगा. मामले को किसी भी सूरत में दबने नहीं दिया जाएगा. सच्चाई सबके सामने लाई जाएगी.

महिला आयोग अध्यक्ष रेनू भाटिया (ETV Bharat)

खंगाले जाएंगे कॉल डिटेल: जांच के दौरान पता चला कि मृतका डायरी लिखती थी. पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि डायरी की भी जांच करे. कॉल डिटेल्स और एक साल की चैट्स भी खंगाले जाएं. मृतका के पिता के पास भी कॉलेज से फोन आया था. इस बारे में भी जांच की जाएगी. राहुल के डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं. आरोपी युवक कॉलेज में आता था या नहीं, इसे लेकर फुटेज चेक किया जाएगा. इसके निर्देश दे दिए गए हैं.

होनहार बेटी का खुदकुशी करना बेहद दुखद विषय है. बच्ची पढ़ाई में होशियार थी, समझदार थी. उसका उद्देश्य अच्छा करियर बनाकर परिवार की मदद करना था. इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्य औक बच्चों से भी बातचीत की गई है. - रेणु भाटिया, अध्यक्ष, हरियाणा महिला आयोग

दादी से भी की बात: महिला आयोग की अध्यक्ष ने मृतका के पिता और अन्य परिजनों से बातचीत की. साथ ही मृतका की मां और दादी से अलग कमरे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि सच्चाई को सामने लाया जाएगा. मामले में जो भी गुनहगार मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

छात्रा सुसाइड मामले में सिंघानी के शारदा महिला महाविद्यालय का दौरा कर प्राचार्य और स्टाफ से पूछताछ की गई है. पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर एससी-एसटी एक्ट के तहत पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गए. इसके तहत पीड़ित परिवार को तुरंत एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खाते में डाला गया. मामले में चालान पेश होने पर दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता जारी की जाएगी. साथ ही एक लाख रुपए की राशि निर्णय होने पर दी जाएगी. -रविंद्र बलियाला, अध्यक्ष, राज्य अनुसूचित जाति आयोग

अनुसूचित जाति आयोग ने परिजनों को दी आर्थिक सहायता: इस मामले में हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने कॉलेज के स्टूडेंट्स और स्टाफ से बातचीत की. साथ ही परिजनों से मुलाकात की. पीड़ित परिवार को एससी एसटी एक्ट के तहत आर्थिक सहायता दी गई. साथ ही आवश्यक दस्तावेज लेकर व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष पेश होने के लिए प्राचार्य को निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें: भिवानी में छात्रा के आत्महत्या का मामला: यहां जानें अब तक क्या-क्या हुआ, कांग्रेस विधायक बोले- जबरदस्ती मेरा नाम घसीटा जा रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.