करनाल: हरियाणा के करनाल में तरावड़ी के सौंकड़ा रोड पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सौंकड़ा नहर के पास मजदूरी करने वाला सुनील अपनी पत्नी के साथ सौंकड़ा गांव से करियाणा का सामान लेकर घर वापस जा रहा था. जैसे ही वह सौंकड़ा नहर के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गई.
एंबुलेंस चालक पर भड़के लोग: राहगीरों ने जब सड़क हादसा देखा तो तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया. जब एंबुलेंस चालक ने मृत व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने से मना कर दिया. एंबुलेंस चालक ने बताया कि हम शव को एंबुलेंस में नहीं ले जा सकते. मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस चालक की इस बात का विरोध किया. सड़क किनारे पड़े शव को लेकर लोग हंगामा करते रहे. करीब 2 घंटे बाद इंतजार करने के बाद शव वाहन मौके पर पहुंचा.
पुलिस कर रही मामले की जांच: हादसे के बाद मजदूर के परिजन भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया. मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी अनूप ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. मृतक सुनील बिहार का रहने वाला है. जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. वह तरावड़ी में मजदूरी करता था. उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की और आरोपी की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों पर हमला, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, एक की हालत गंभीर, कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
ये भी पढ़ें: भिवानी छात्रा खुदकुशी मामला: महिला आयोग अध्यक्ष रेनू भाटिया बोली- "होनहार थी वो बेटी, जरूर मिलेगा न्याय"