हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में JJP-ASP की रैली, दुष्यंत चौटाला बोले- कांग्रेस और बीजेपी के घोषणापत्र केवल चुनावी छलावा, पब्लिक सब समझती है - Dushyant Chautala on Congress

Dushyant Chautala on Congress: जेजेपी और आजाद समाज पार्टी ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को जींद में दोनों पार्टी की संयुक्त रैली हुई. इस रैली में दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद ने हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों नेताओं ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

Dushyant Chautala on Congress
जींद में JJP-ASP की रैली (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 19, 2024, 10:38 PM IST

जींद: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्र को चुनावी छलावा बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सात गारंटी तेलंगाना और कर्नाटक में भी लागू नहीं हुई, जहां कांग्रेस की सरकार बने एक साल हो गया है. इसलिए कांग्रेस हरियाणा की जनता को भ्रमित ना करे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा को संकल्प लेने से पहले यह देखना चाहिए कि दस साल से भाजपा की प्रदेश में सरकार रही है और उनके घोषणा पत्र में अधिकतम वादे ऐसे हैं जो दस साल में पूरे किए जा सकते थे.

गुरुवार को जींद में दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने जेजेपी-एएसपी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी और जींद, जुलाना, सफीदों, उचाना में जनता से वोट की अपील की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा द्वारा पिछड़ी जातियों के लिए 33 बोर्ड बनाने की चुनावी घोषणा एक धोखा है, क्योंकि जब भाजपा बीसी कल्याण बोर्ड का अब तक पूर्ण निर्माण नहीं कर पाई है तो इतने बोर्डों का गठन कैसे कर देगी.

जींद रैली में चंद्रशेखर और दुष्यंत चौटाला (Photo- ETV Bharat)

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के केंद्रीय नेता आज तक क्षेत्रीय मुद्दों को नहीं समझ पाए हैं, जनता इनको अच्छे से जानती है और वोट की ताकत से जवाब देगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव को 15 दिन बचे हैं. जेजेपी-एएसपी मिलकर अगले चार दिन मजबूती के साथ गांवों में दौरे करेगी और 25 सितंबर से विधानसभा स्तर पर बड़े जलसे निकाले जाएंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन को गरीब, किसान, कमेरे वर्ग का भारी समर्थन मिल रहा है. प्रदेश में बदलाव लाने के लिए जनता गठबंधन का साथ देगी और हम सरकार बनाएंगे.

एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने जेजेपी-एएसपी गठबंधन को पुराना नाता बताया और कहा कि हमारा गठबंधन जननायक चौधरी देवीलाल और मान्यवर कांशीराम के समय से है. उस समय चौधरी देवीलाल और कांशीराम ने गरीब, किसान, कमेरे के लिए मिलकर काम किया था और अब हम और दुष्यंत चौटाला मिलकर उन्हीं की तरह काम करेंगे. चंद्रशेखर ने जेजेपी-एएसपी गठबंधन को जनता के लिए मजबूत विकल्प बताया और कहा कि जनता हमारा साथ देगी.

ये भी पढ़ें- जींद के इस गांव में ग्रामीणों ने सांसद चंद्रशेखर रावण को दिखाए काले झंडे, ये है मामला

ये भी पढ़ें- "बीजेपी का इनेलो, जेजेपी और हलोपा से वोट काटने पर समझौता"

ABOUT THE AUTHOR

...view details