जींद: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्र को चुनावी छलावा बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सात गारंटी तेलंगाना और कर्नाटक में भी लागू नहीं हुई, जहां कांग्रेस की सरकार बने एक साल हो गया है. इसलिए कांग्रेस हरियाणा की जनता को भ्रमित ना करे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा को संकल्प लेने से पहले यह देखना चाहिए कि दस साल से भाजपा की प्रदेश में सरकार रही है और उनके घोषणा पत्र में अधिकतम वादे ऐसे हैं जो दस साल में पूरे किए जा सकते थे.
गुरुवार को जींद में दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने जेजेपी-एएसपी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी और जींद, जुलाना, सफीदों, उचाना में जनता से वोट की अपील की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा द्वारा पिछड़ी जातियों के लिए 33 बोर्ड बनाने की चुनावी घोषणा एक धोखा है, क्योंकि जब भाजपा बीसी कल्याण बोर्ड का अब तक पूर्ण निर्माण नहीं कर पाई है तो इतने बोर्डों का गठन कैसे कर देगी.
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के केंद्रीय नेता आज तक क्षेत्रीय मुद्दों को नहीं समझ पाए हैं, जनता इनको अच्छे से जानती है और वोट की ताकत से जवाब देगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव को 15 दिन बचे हैं. जेजेपी-एएसपी मिलकर अगले चार दिन मजबूती के साथ गांवों में दौरे करेगी और 25 सितंबर से विधानसभा स्तर पर बड़े जलसे निकाले जाएंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन को गरीब, किसान, कमेरे वर्ग का भारी समर्थन मिल रहा है. प्रदेश में बदलाव लाने के लिए जनता गठबंधन का साथ देगी और हम सरकार बनाएंगे.