ETV Bharat / state

80 करोड़ के हेलिकॉप्टर पर सीएम सैनी करेंगे सवारी, कहा- "पुराने में सेफ्टी का था इश्यू" - CM SAINI GOT NEW HELICOPTER

सीएम नायब सिंह सैनी को 80 करोड़ का हेलिकॉप्टर मिला है. इस बारे में सीएम ने कहा कि "पुराने में सेफ्टी का इश्यू था."

CM SAINI GOT NEW HELICOPTER
सीएम का हेलिकॉप्टर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Nov 25, 2024, 1:56 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने नया हेलिकॉप्टर खरीदा है. नए हेलिकॉप्टर की कीमत 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस हेलिकॉप्टर पर सीएम नायब सिंह सैनी सवारी करेंगे. सीएम ने सोमवार को हेलिकॉप्टर पर बैठने से पहले हेलिकॉप्टर की पूजा की. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर मौजूद थे. इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि पुराने हेलिकॉप्टर में दिक्कत होती थी.

लंबे समय से थी मांग: हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "काफी समय से हरियाणा सरकार का हेलीकॉप्टर काफी पुराना था. सरकार नया हेलीकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रही थी. आज नया हेलीकॉप्टर आ गया है. हेलिकॉप्टर की पूजा हो गई है. मैं हरियाणा सरकार के अधिकारियों को इस लंबे समय से चली आ रही जरूरत को पूरा करने के लिए बधाई देता हूं. हालांकि हमारे पास पहले भी एक हेलीकॉप्टर था, लेकिन वह काफी पुराना हो चुका था. उसमें सेफ्टी का भी इश्यू था." वहीं, हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा, "लंबे समय से हेलीकॉप्टर की मांग थी. आज पूरी हुई है."

सीएम नायब को मिला 80 करोड़ का हेलिकॉप्टर (ETV Bharat)

खट्‌टर शासनकाल में मिली थी मंजूरी: जानकारी के मुताबिक सीएम सैनी जिस हेलिकॉप्टर की सवारी करेंगे, उसकी मंजूरी पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर सरकार में दी गई थी. यह हेलिकॉप्टर जर्मनी से हरियाणा लाया गया है. मनोहर लाल खट्‌टर की अगुआई वाली सरकार ने इस खरीद को 2 साल पहले हाई लेवल परचेज कमेटी की मंजूरी दी थी, लेकिन पहले वित्त विभाग ने इस पर रोक लगा दी थी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के जाटों पर सीएम का फोकस, जाट शिक्षण संस्थान समारोह में होंगे शामिल, 21 साल बाद कोई CM होंगे चीफ गेस्ट

ये भी पढ़ें: हरियाणा में नए कलेक्टर रेट 1 दिसंबर से होंगे लागू, चुनाव के कारण रुका था प्रस्ताव

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने नया हेलिकॉप्टर खरीदा है. नए हेलिकॉप्टर की कीमत 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस हेलिकॉप्टर पर सीएम नायब सिंह सैनी सवारी करेंगे. सीएम ने सोमवार को हेलिकॉप्टर पर बैठने से पहले हेलिकॉप्टर की पूजा की. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर मौजूद थे. इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि पुराने हेलिकॉप्टर में दिक्कत होती थी.

लंबे समय से थी मांग: हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "काफी समय से हरियाणा सरकार का हेलीकॉप्टर काफी पुराना था. सरकार नया हेलीकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रही थी. आज नया हेलीकॉप्टर आ गया है. हेलिकॉप्टर की पूजा हो गई है. मैं हरियाणा सरकार के अधिकारियों को इस लंबे समय से चली आ रही जरूरत को पूरा करने के लिए बधाई देता हूं. हालांकि हमारे पास पहले भी एक हेलीकॉप्टर था, लेकिन वह काफी पुराना हो चुका था. उसमें सेफ्टी का भी इश्यू था." वहीं, हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा, "लंबे समय से हेलीकॉप्टर की मांग थी. आज पूरी हुई है."

सीएम नायब को मिला 80 करोड़ का हेलिकॉप्टर (ETV Bharat)

खट्‌टर शासनकाल में मिली थी मंजूरी: जानकारी के मुताबिक सीएम सैनी जिस हेलिकॉप्टर की सवारी करेंगे, उसकी मंजूरी पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर सरकार में दी गई थी. यह हेलिकॉप्टर जर्मनी से हरियाणा लाया गया है. मनोहर लाल खट्‌टर की अगुआई वाली सरकार ने इस खरीद को 2 साल पहले हाई लेवल परचेज कमेटी की मंजूरी दी थी, लेकिन पहले वित्त विभाग ने इस पर रोक लगा दी थी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के जाटों पर सीएम का फोकस, जाट शिक्षण संस्थान समारोह में होंगे शामिल, 21 साल बाद कोई CM होंगे चीफ गेस्ट

ये भी पढ़ें: हरियाणा में नए कलेक्टर रेट 1 दिसंबर से होंगे लागू, चुनाव के कारण रुका था प्रस्ताव

Last Updated : Nov 25, 2024, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.