उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयमाल के समय नशे में टल्ली दूल्हे ने कर दी गंदी हरकत, सास से भी बदतमीजी, रोकी गई शादी - Drunken groom dirty acts Sambhal

संभल में शादी के दौरान नशे में टल्ली दूल्हे की गंदी हरकत ने खुशियों पर पानी फेर दिया. जयमाल के समय दूल्हे के इस व्यवहार से नाराज दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 11:52 AM IST

संभल : जिले में एक शादी के दौरान नशे में टल्ली दूल्हे की गंदी हरकत ने खुशियों पर पानी फेर दिया. जयमाल के समय दूल्हे के इस व्यवहार से नाराज दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद काफी देर तक दुल्हन को मनाने का दौर चला. लेकिन वह नहीं मानी. दुल्हन पक्ष ने पुलिस भी बुला ली. फिलहाल दूल्हा पक्ष थाने में बैठा है और सुहल की कोशिशें की जा रही हैं.

दुल्हन को गोद में उठाने पर बिगड़ी बात

पूरा मामला जिले के ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र का है. यहां के एक गांव में 13 मार्च को बारात आई थी. सभी लोग शादी की खुशी में झूम रहे थे. दुल्हन पक्ष के लोग मेहमानों की आवभगत में लगे हुए थे. देर शाम जयमाला कार्यक्रम शुरू हुआ. बताते हैं कि इसी दौरान दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर आपत्तिजनक हरकत कर दी. आरोप है कि दूल्हा नशे में चूर था. दूल्हे के इस हरकत का जब दुल्हन की मां ने विरोध किया तो उसके साथ भी बदतमीजी की गई. फिर क्या था, दुल्हन खफा होकर स्टेज से उतरकर चली गई. दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया. दुल्हन के शादी से इनकार करने पर हड़कंप मच गया. दूल्हे पक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई.

दूल्हे ने माफी मांगी, थाने में पंचायत

इस बीच दुल्हन को काफी समझाया गया, मगर दुल्हन का गुस्सा कम नहीं हुआ. उधर गलती का एहसास होने पर दूल्हे ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी, लेकिन बात बिगड़ चुकी थी. जिसके बाद मामला बढ़ा तो पुलिस पहुंच गई. पुलिस के अलावा घराती और बराती भी दुल्हन को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन दुल्हन फेरे लेने के लिए राजी नहीं हुई. इस दौरान गांव में ही पंचायत बैठाई गई. पूरी रात पंचायत का दौर चला लेकिन दुल्हन अपने फैसले से टस से मस नहीं हुई. जिस पर पुलिस दूल्हे पक्ष के लोगों को थाने ले आई. थाना प्रभारी रेनू देवी ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत की है. सहमति नहीं बन पा रही है. दुल्हन शादी करने से इनकार कर रही है. दूल्हे और उसके पिता को थाने लाया गया है. फिलहाल समझौते की बात चल रही है. समझौता नहीं होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कुत्तों के झुंड ने 11 वर्षीय बच्चे की ली जान; बाग में घसीटते हुए 50 जगह बुरी तरह नोचा

यह भी पढ़ें : संभल में मंत्री जसवंत सिंह सैनी के बिगड़े बोल, कहा- जियो का डेटा और सोनिया का बेटा दोनों ही हंसी के पात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details