संभल : जिले में एक शादी के दौरान नशे में टल्ली दूल्हे की गंदी हरकत ने खुशियों पर पानी फेर दिया. जयमाल के समय दूल्हे के इस व्यवहार से नाराज दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद काफी देर तक दुल्हन को मनाने का दौर चला. लेकिन वह नहीं मानी. दुल्हन पक्ष ने पुलिस भी बुला ली. फिलहाल दूल्हा पक्ष थाने में बैठा है और सुहल की कोशिशें की जा रही हैं.
दुल्हन को गोद में उठाने पर बिगड़ी बात
पूरा मामला जिले के ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र का है. यहां के एक गांव में 13 मार्च को बारात आई थी. सभी लोग शादी की खुशी में झूम रहे थे. दुल्हन पक्ष के लोग मेहमानों की आवभगत में लगे हुए थे. देर शाम जयमाला कार्यक्रम शुरू हुआ. बताते हैं कि इसी दौरान दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर आपत्तिजनक हरकत कर दी. आरोप है कि दूल्हा नशे में चूर था. दूल्हे के इस हरकत का जब दुल्हन की मां ने विरोध किया तो उसके साथ भी बदतमीजी की गई. फिर क्या था, दुल्हन खफा होकर स्टेज से उतरकर चली गई. दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया. दुल्हन के शादी से इनकार करने पर हड़कंप मच गया. दूल्हे पक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई.