दुर्ग : जिले में अडानी सीमेंट के जामुल स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अडानी सीमेंट के खिलाफ आंदोलन बुलाने वाले स्थानीय युवाओं और एसीसी प्रबंधन के बीच 4 मांगों को लेकर सहमति बन गई है. एसीसी प्रबंधन और युवा नेता ईश्वर उपाध्याय के बीच तीन दौर की बैठक हुई. जिसके बाद स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और अन्य मांगों को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बन गई है. जिला प्रशासन की पहल से आज होने वाले आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
अडानी सीमेंट के खिलाफ आंदोलन स्थगित, तीन चरणों के बैठक के बाद मांगों पर बनी सहमति - Movement against Adani Cement - MOVEMENT AGAINST ADANI CEMENT
MOVEMENT AGAINST ADANI CEMENT ADJOURNED छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अडानी सीमेंट के खिलाफ होने वाला आंदोलन स्थगित हो गया है. जिला प्रशासन के सकारात्मक पहल से आंदोलन से पहले एसीसी प्रबंधन और स्थानीय युवा नेताओं के बीच 4 मांगों पर सहमति बन गई है. जिसके बाद आज होने वाले रोजगार सत्याग्रह आंदोलन को स्थगित किया गया है. Durg News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 25, 2024, 2:18 PM IST
|Updated : Jun 25, 2024, 2:33 PM IST
तीसरे दौर की वार्ता में बनी सहमति : दूसरी बैठक के बाद नगरवासियों ने सत्याग्रह आंदोलन का आवाहन कर दिया. लोगों ने आर पार की लड़ाई लड़ने एसीसी कालोनी सहित एसीसी (अडानी) सीमेंट जामुल प्लांट के सभी गेटों के सामने पंडाल लगाकर आंदोलन की तैयारी करने लगे. नगर वासियों के बीच फैल रहे असंतोष और गुस्से को देखते हुए शासन प्रशासन के उच्चाधिकारी तत्काल हरकत में आए. 24 जून शाम को ही नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पावर हाउस में त्रिपक्षीय वार्ता बुलाई. इस बैठक में एसीसी (अडानी) सीमेंट फैक्ट्री से अधिकारी और ईश्वर उपाध्याय मौजूद रहे. बैठक में चार बिंदुओं पर सहमति बनी है, जिसके बाद रोजगार सत्याग्रह आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
बैठक में इन 4 बिंदुओं पर बनी सहमति :
- संयंत्र में पहले से कार्यरत स्थानीय 28 युवाओं को प्राथमिकता से ड्यूटी उपलब्ध कराया जाएगा.
- वर्तमान में जामुल के अन स्किल्ड स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
- भविष्य में स्किल्ड, अन स्किल्ड या किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर संयंत्र प्रबंधन की ओर से जामुल के युवाओं के लिए पहले इश्तिहार जारी किया जाएगा. योग्यतानुसार उनकी भर्ती की जाएगी और जरूरत के हिसाब से योग्य लोगों की पूर्ति नहीं कर पाने की स्थिति में जामुल के बाहर से लोगों को कम्पनी अवसर प्रदान करने स्वतंत्र होगी.
- जामुल के विभिन्न मोहल्लों में एसीसी (अडानी) समय-समय पर मेडिकल कैंप आयोजित करेगी. मेडिकल कैंप को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने व अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाने हेतु स्थानीय युवाओं की टीम भी इस हेल्थ कैंप में स्वयं सेवक के रूप में नि:शुल्क सेवा देंगे.