छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में छत्तीसगढ़ के भविष्य को ट्रैफिक रूल्स के प्रति किया गया जागरुक - यातायात सड़क सुरक्षा माह

Durg Road Safety Month organized: दुर्ग यातायात पुलिस की ओर सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया गया. बुधवार को इस अभियान का समापन किया गया.लोगों को ट्रैफिक नियम पालन को लेकर अलग-अलग तरीके से जागरूक किया गया.

Road Safety Month
सड़क सुरक्षा माह

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2024, 6:46 PM IST

दुर्ग यातायात पुलिस की ओर से चलाया सड़क सुरक्षा माह

दुर्ग:15 जनवरी से 14 फरवरी तक यातायात पुलिस की ओर से जिले में सड़क सुरक्षा माह चलाया गया. भिलाई के सेक्टर 4 स्थित निजी स्कूल में बुधवार को इसका समापन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. यातायात सड़क सुरक्षा माह को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चलाया गया. समापन के कार्यक्रम में आईजी रामगोपाल गर्ग और एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

कुछ इस तरह किया गया लोगों को जागरूक: जिले के सभी थानों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम जैसे जन जागरूकता रैली, हेलमेट रैली, स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण शिविर और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

दुर्ग पुलिस की ओर से जगह-जगह ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की ओर से दो दिनों तक लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूक किया गया. हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देना है. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जिंदगी बचाई जा सके. हमने शहर के दो प्रमुख सड़कों पर हेलमेट अनिवार्य कर दिया है. ताकि हेलमेट न होने से हादसे में किसी की जान न जाए.-रामगोपाल गर्ग, आईजी दुर्ग रेंज

पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन: इस अवसर पर वाहन प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन किया गया. वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर पट्टी लगवाई गई. हेलमेट और सीट बेल्ट धारी वाहन चालकों को उत्साहवर्धन के लिए गुलाब का फूल देकर सम्मानित करने का काम पुलिस और यातायात पुलिस की ओर से किया गया. वहीं यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों को आईजी रामगोपाल गर्ग और एसपी जितेंद्र शुक्ल ने सम्मानित किया.

दुर्ग में तीन किलोमीटर तक चलती कार ने युवक को घसीटा, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने हादसों में कमी के लिए चलाया "फॉलो ट्रैफिक लेन" अभियान, नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
Durg Police Campaign On Friendship Day: फ्रेंडशिप डे पर दुर्ग पुलिस ने चलाया अनोखा अभियान "तेरा यार हूं मैं"

ABOUT THE AUTHOR

...view details