दुर्ग में छत्तीसगढ़ के भविष्य को ट्रैफिक रूल्स के प्रति किया गया जागरुक - यातायात सड़क सुरक्षा माह
Durg Road Safety Month organized: दुर्ग यातायात पुलिस की ओर सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया गया. बुधवार को इस अभियान का समापन किया गया.लोगों को ट्रैफिक नियम पालन को लेकर अलग-अलग तरीके से जागरूक किया गया.
दुर्ग यातायात पुलिस की ओर से चलाया सड़क सुरक्षा माह
दुर्ग:15 जनवरी से 14 फरवरी तक यातायात पुलिस की ओर से जिले में सड़क सुरक्षा माह चलाया गया. भिलाई के सेक्टर 4 स्थित निजी स्कूल में बुधवार को इसका समापन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. यातायात सड़क सुरक्षा माह को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चलाया गया. समापन के कार्यक्रम में आईजी रामगोपाल गर्ग और एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
कुछ इस तरह किया गया लोगों को जागरूक: जिले के सभी थानों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम जैसे जन जागरूकता रैली, हेलमेट रैली, स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण शिविर और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
दुर्ग पुलिस की ओर से जगह-जगह ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की ओर से दो दिनों तक लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूक किया गया. हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देना है. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जिंदगी बचाई जा सके. हमने शहर के दो प्रमुख सड़कों पर हेलमेट अनिवार्य कर दिया है. ताकि हेलमेट न होने से हादसे में किसी की जान न जाए.-रामगोपाल गर्ग, आईजी दुर्ग रेंज
पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन: इस अवसर पर वाहन प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन किया गया. वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर पट्टी लगवाई गई. हेलमेट और सीट बेल्ट धारी वाहन चालकों को उत्साहवर्धन के लिए गुलाब का फूल देकर सम्मानित करने का काम पुलिस और यातायात पुलिस की ओर से किया गया. वहीं यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों को आईजी रामगोपाल गर्ग और एसपी जितेंद्र शुक्ल ने सम्मानित किया.