दुर्ग:छत्तीसगढ़ के युवाओं में नशे का जहर घोलने वाले नशे के सौदागरों को दुर्ग पुलिस ने पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शेर सिंह है, जो कि नशे के कारोबार का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. जो पंजाब से चिट्टा हेरोइन लाकर नशे का कारोबार किया करता था. शेर सिंह के पास से लगभग पांच लाख रुपए का चिट्टा हेरोइन बरामद किया गया है. बुधवार को पंजाब में जाकर दुर्ग पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को इनकी पेशी मीडिया के सामने की गई.
पंजाब का चिट्टा दुर्ग में होता था सप्लाई:दरअसल दुर्ग पुलिस को लगातार पंजाब से नशीली पदार्थ हेरोइन चिट्टा के तस्करी की जानकारियां मिल रही थी. दुर्ग में नशे के सौदागर चिट्टा धड़ल्ले से बेच रहे थे. जानकारी के बाद पुलिस ने एक टास्क टीम बनाई. टीम ने वैशाली नगर थाना क्षेत्र के शातिर बदमाशों के पास से हीरोइन जब्त की. उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई. इन आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें ये हेरोइन शेर सिंह बेचने के लिए देता है.
पंजाब से ड्रग तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)
अमृतसर से मुख्य आरोपी गिरफ्तार: शेर सिंह को जैसे ही इसकी जानकारी लगी कि आरोपियों ने उसका नाम बता दिया है. इसके बाद वो तुरंत पंजाब फरार हो गया, जिसके बाद शेर सिंह को गिरफ्तार करने के लिए टीम को पंजाब भेजा गया. टीम ने शेर सिंह को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया. शेर सिंह के साथ ही अमृतसर के ही रहने वाले जोधा सिंह और लवप्रीत सिंह को भी हिरासत में लिया गया.
पंजाब के चिट्टा का दुर्ग में धड़ल्ले से कारोबार की जानकारी मिली. पुलिस ने टीम का गठन कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने टीम को मुख्य आरोपी शेर सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब भेजा. शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. :जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग
आरोपी के पास से 5 लाख का चिट्टा जब्त:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शेर सिंह के कब्जे से लगभग 5 लाख का चिट्टा जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस हेरोइन के इस नेटवर्क के मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.