छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महादेव सट्टा केस में पुलिस को मिली सफलता, युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Mahadev Satta case - MAHADEV SATTA CASE

महादेव सट्टा ऐप केस में दुर्ग पुलिस को तीन महीने पुराने केस में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भिलाई के युवक को पटना (बिहार) ले जाकर सट्टा एप का काम कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस अन्य दो और आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है.

MAHADEV SATTA CASE
महादेव सट्टा केस में पुलिस की कार्रवाई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 10, 2024, 3:12 PM IST

दुर्ग भिलाई: भिलाई के युवक को बिहार के पटना में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर महादेव सट्टा ऐप में काम कराने की बात सामने आई थी. इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी एक युवक को पीटते दिखाई दे रहे थे. पुलिस को मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

महादेव सट्टा ऐप से जुड़ा है केस: जामुल टीआई केशव राम कोशले ने बताया, "घटना 3 दिसंबर 2023 की है. हाउसिंग बोर्ड निवासी केवल देवांगन की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी थी. घटना में कांग्रेसी नेता विक्की शर्मा, उसका बेटा जय शर्मा समेत अन्य आरोपियों शामिल हैं. जिन्होंने कम्प्युटर ऑपरेटर की नौकरी लगाने का झांसा देकर एक युवक को पटना (बिहार) ले गए थे. उन्होंने युवक को 30 हजार रुपए प्रति माह और खाना-पीना, रहना अलग से मिलने की बात कही थी. पीड़ित जब वहां पहुंचा तो पता चला कि ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप में काम कराया जा रहा है. उसने काम करने से मना कर दिया और मौका पाकर भागकर वापस भिलाई पहुंचा."

पुलिस ने एक आरोपी के किया गिरफ्तार: शिकायत में बताया गया है कि पटना से भागकर वापस आए भिलाई के युवक को सट्टा गैंग के विक्की शर्मा, जय शर्मा और बलवीर सिंह ने बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई की थी. मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. घटना की शिकायत के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इस केस में आखिरकार तीन माह बाद पुलिस ने आरोपी विक्की शर्मा के बेटे आरोपी जय शर्मा को गिरफ्तार किया है.

पुलिस कर रही मुख्य आरोपी की तलाश: यह पूरी घटना जामुल थाना क्षेत्र की है. अबी भी विक्की शर्मा और बलवीर तक पुलिस नहीं पहुंची है. बताया जा रहा है कि महादेव ऐप में बलवीर का बड़ा रोल है. उसी के इशारे पर कई पैनल लोगों को मिलता है. अभी तक बलवीर पुलिस पकड़ से बाहर है.

दुर्ग में भोपाल का चोर गैंग: जिले में पिछले कुछ दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बनी चोरियों का मामला सुलझा लिया गया है. दो दिन के भीतर प्रियदर्शिनी परिसर और नेहरू नगर में चार चोरियों को अंजाम देने के बाद आखिरकार बदमाशों को दुर्ग पुलिस ने नाकेबंदी कर धर दबोचा है. खास बात यह है कि बदमाशों ने भागने के दौरान पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारकर क्राइम ब्रांच के आरक्षक को कुचलने का भी प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने भोपाल के चोर गैंग को धर दबोचा है. पुलगांव क्षेत्र में पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों अनूप सिंह, अमित सिंह और राकेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपए का चोरी के सामान बरामद किया है.

भिलाई में कांग्रेस की महिला नेता से लाखों की ठगी, 56 लाख का दिया झांसा, दूसरे मामले में महादेव सट्टा एप से जुड़ा शख्स अरेस्ट - Fraud Case In Bhilai
"महादेव सट्टा एप का पैसा खाएं तो ठीक, पकड़े जाएं तो गलत हो गया, ऐसे थोड़ी होता है भैया": विजय शर्मा - Vijay Sharma Attacks Congress
एसीबी ईओडब्लू ने महादेव सट्टा मनी लॉन्ड्रिंग में जांच की तेज, ईडी ने जेल में की पूछताछ, आरोपियों से समझी जा रही है क्रोनोलॉजी - Mahadev Satta Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details