दुर्ग : भिलाई के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जेवरा में रसोई गैस सिलेंडर भराने के लिए कहने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नि पर हंसिया से जानलेवा हमला कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति के खिलाफ पुलिस संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
रसोई गैस सिलेंडर भराने की बात पर हुआ विवाद : जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी खगेन्द्र पठारे ने बताया, "घर का रसोई गैस सिलेंडर काफी दिनों से खाली था. खाना पकाने में पीड़िता को परेशानी हो रही थी. वह रोजाना अपने पति से गैस सिलेंडर को रीफिल करवाने के लिए बोलती थी. लेकिन उसका पति रोज नजरअंदाज कर देता था. घटना वाले दिन पीड़िता ने पति को फिर गैस भराने के लिए कहा, लेकिन पति ने नहीं सुनी. इस पर पीड़िता ने पति को खूब खरी-खोटी सुना दी. इसी बात से गुस्से में आकर आरोपी पति ने घर में पड़े हंसिया से पत्नि पर जानलेवा हमला कर दिया."