छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग ने लगाया दरबार, पुलिसकर्मियों की सुनी समस्याएं,दिए जरुरी दिशा निर्देश - IG Ramgopal Garg held Darbar - IG RAMGOPAL GARG HELD DARBAR

Durg IG Ramgopal Garg held Darbar दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने दरबार लगाकर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी.इस दौरान पुलिसकर्मियों को फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए.problems of policemen

Durg IG Ramgopal Garg
दुर्ग आईजी ने लगाई दरबार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 18, 2024, 3:15 PM IST

दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग ने लगाया दरबार (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग :दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत दरबार लगाया गया. जिसमें पुलिस अफसर समेत 100 से अधिक पुलिसकर्मी दरबार में शामिल हुए.आईजी रामगोपाल गर्ग से पहली बार रुबरु हुए पुलिस स्टॉफ ने अपनी समस्याएं बताईं. इस दौरान दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्धारित वेशभूषा धारण करने के निर्देश दिए.

पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश : आईजी के मुताबिक जनता में अच्छी वेषभूषा धारण करने से पुलिस की छवि अच्छी बनती है. इसलिए ड्यूटी में व्यस्तता के बाद अच्छी वेशभूषा धारण करें.आम जनता के साथ सद्वयवहार करें. इस दौरान अच्छा काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की बात कही.

आईजी के मुताबिक थाने में यदि कोई व्यक्ति रिपोर्ट लिखवाने आता है तो उससे अच्छा व्यवहार किया जाए,आगन्तुक व्यक्ति को गाईड करें और इस सबंध में थाना प्रभारी को बताएं. थाना प्रभारी थाने में जाएं तो डीओ/एनओ अधिकारी/मुंशी/मददगार से जानकारी प्राप्त करें कि उनकी अनुपस्थिति में कोई आया तो नहीं था. उसके आधार पर कार्रवाई करें.इस दौरान आईजी ने अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनीं.

रक्षित केंद्र का किया निरीक्षण :रक्षित केन्द्र, दुर्ग के निरीक्षण के बाद पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दुर्ग का निरीक्षण किया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दुर्ग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को अनियमितता नहीं बरतने हेतु हिदायत दिया गया.

दुर्ग रेंज के हर थाने से दो पुलिसकर्मी बनेंगे साइबर एक्सपर्ट, साइबर अपराध रोकने दुर्ग आईजी ने दिए निर्देश
दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने गूगल को दिया नोटिस, समझिए पूरा केस
"मैं मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं, आपके नाम पर आए पार्सल में है ड्रग्स" ये बोलकर रायगढ़ में की 12 लाख की ठगी - Raigarh Cyber Fraud

ABOUT THE AUTHOR

...view details