दुर्ग :दुर्ग के सेवती गांव में हृदयविदारक घटना हुई है.गांव में एक तेज रफ्तार वाहन ने 7 साल की बच्ची को रौंद दिया.जिससे बच्ची की सड़क पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची स्कूल के बाद वापस अपने घर लौट रही थी.इसी दौरान हादसा हो गया. हादसे में जिस बच्ची की मौत हुई है,उस बच्ची का नाम संध्या बताया जा रहा है.
बारिश में मौत बनकर आया वाहन, मासूम को रौंदा मौके पर मौत, गांव में पसरा मातम - Durg Accident News - DURG ACCIDENT NEWS
Girl crushed by vehicle दुर्ग के सेवती गांव में मालवाहक ने एक बच्ची की जान ले ली.मालवाहक बारिश में तेज गति से सड़क पर चल रहा था,जिसके कारण ये हादसा हुआ.mourning spread in village
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 23, 2024, 7:37 PM IST
कैसे हुई घटना : प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बच्ची गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा पहली में पढ़ती थी. जिस वक्त हादसा हुआ वो अपने पिता से साथ छुट्टी होने के बाद वापस घर लौट रही थी.इसी दौरान पीछे से एक तेज गति से मालवाहक गाड़ी आ रही थी.बारिश के कारण बच्ची और उसके पिता सड़क के किनारे चल रहे थे.इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया.हादसे के बाद मालवाहक का ड्राइवर मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. इधर बच्ची लहूलुहान हालत में सड़क में गिर गई.बच्ची को वाहन की चपेट में आने के बाद पिता ने आसपास के लोगों से मदद मांगी.लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.
स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम : इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बीच सड़क पर ही हंगामा करना शुरु कर दिया. सड़क जाम होने के कारण पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.पुलिस ने अज्ञात मालवाहक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरु की है.