राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक्शन में डूंगरपुर पुलिस, एक दिन में दबोचे 156 अपराधी - Dungarpur Police Action - DUNGARPUR POLICE ACTION

Dungarpur Police Action, डूंगरपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. विभिन्न थानों क्षेत्रों से कुल 156 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई आगामी उपचुनाव और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मसकद से की गई.

Dungarpur Police Action
एक दिन में दबोचे 156 अपराधी (ETV BHARAT Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2024, 6:11 PM IST

डूंगरपुर :जिले में एसपी मोनिका सेन ने रविवार को आदतन अपराधियों की धरपकड़ के लिए एरिया डॉमिनेशन अभियान चलाया. अभियान के तहत जिलेभर में पुलिस की ओर से पुराने और शातिर बदमाशों की धरपकड़ की गई. इस दौरान विभिन्न थाना पुलिस ने 156 अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिले में आगामी विधानसभा उपचुनाव और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है.

डूंगरपुर एसपी मोनिका सेन ने बताया कि पहले से ही चालानशुदा और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन एरिया डॉमिनेशन चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुराने शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसके तहत 16 थानों की 44 पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 156 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें -डूंगरपुर पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान, 201 शातिरों को दबोचा - Dungarpur Police Action

वहीं, दोवड़ा थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर 20 आदतन अपराधी, सागवाड़ा थाना पुलिस ने 12 अपराधी, कोतवाली थाना पुलिस ने 18 अपराधी, सदर थाना पुलिस ने 11, चितरी थाना पुलिस ने 10, बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 3, धंबोला पुलिस ने 9, आसपुर ने 5, वरदा पुलिस ने 8, निठाउवा पुलिस ने 4, रामसागड़ा पुलिस ने 13, कुआ पुलिस ने 7, साबला ने 3, चौरासी ने 14, सरोदा थाना पुलिस ने 10, ओबरी ने 9 और साबला थाना पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details