राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गद्दों की आड़ में की जा रही थी शराब की तस्करी, 10 लाख की अवैध शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार - शराब तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई

डूंगरपुर पुलिस ने अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है. कंटेनर से पुलिस ने 150 अवैध शराब की पेटियां जब्त की हैं , जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताइ गई है. पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

50 अवैध शराब की पेटियां
50 अवैध शराब की पेटियां

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 10:32 AM IST

डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर चौकी पुलिस ने गद्दों की आड़ में तस्करी करते हुए 10 लाख की अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में लिप्त एक कंटेनर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया की अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक कंटेनर को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने कंटेनर में फॉम के गद्दे भरे होना बताया. शक होने पर पुलिस ने कंटेनर को खोलकर तलाशी ली. पुलिस को तलाशी के दौरान कंटेनर में गद्दों के नीचे अवैध शराब की पेटियां भरी हुई मिली. इस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर हरियाणा निवासी ड्राइवर ताज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-बाड़मेर में पकड़ी गई 1 करोड़ से ज्यादा की शराब, पंजाब निर्मित 1045 कार्टन जब्त, 2 गिरफ्तार

10 लाख की अवैध शराब जब्त : थानाधिकारी ने बताया कि कंटेनर से 150 कार्टन अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई हैं, जिसकी कीमत बाजार में करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस कंटेनर ड्राइवर से इस सिलसिले में पूछताछ कर रही है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसे शराब को गुजरात ले जाने का ऑर्डर मिला था. इसके बाद तस्कर उसे शराब को आगे पहुंचाने के जानकारी देते. फिलहाल पुलिस गुजरात में बैठे शराब तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details