बीकानेर: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ऊर्जा, पराक्रम, युद्ध, जोश और उत्साह का कारक ग्रह माना जाता है. ग्रहों के सेनापति मंगल मंगलवार को मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. 2 अप्रैल तक मंगल मिथुन राशि में गोचर में रहेंगे. ग्रहों का एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन यानी की विचरण दैनिक जीवन पर असर डालता है. आइए जानते हैं मंगल के गोचर से किन राशियों को लाभ होगा.
देखेंगे कई परिवर्तन: बुध मिथुन राशि के स्वामी हैं. मंगल के मिथुन राशि में गोचर से कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे. जिसमें मौसम का बदलाव भी देखने को मिलेगा. ज्योतिर्विद पंडित कपिल जोशी कहते हैं कि 2 अप्रैल तक मिथुन राशि में मंगल के गोचर से गर्मी बढ़ेगी और शीत का असर कम होगा. इसके साथ ही विवाद की स्थितियों का निपटारा होगा. उन्होंने कहा कि मंगल के प्रभाव से खेती करने वालों को लाभ होगा और पूंजी का फ्लो बढ़ने से महंगाई पर अंकुश देखने को मिलेगा.
इन राशियों को लाभ:
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए मंगल पहले और 8वें भाव के स्वामी हैं. 21 जनवरी को जब मंगल का गोचर में आने से पराक्रम बढ़ेगा. इस राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. अचानक आर्थिक लाभ होने की संभावना है.
पढ़ें: सूर्य का मकर राशि में प्रवेश, जानें कैसा रहेगा सभी राशियों पर इसका असर - HOROSCOPE
सिंह राशि: मंगल सिंह राशि के जातकों के गोचर में 11वें भाव में होगा. इस राशि के जातकों को सुख-सुविधा, वाहन और जमीन-जायदाद से लाभ होने के योग हैं.
कन्या राशि: मंगल का गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए लाभ के मौके देगा और नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में उपलब्धियां मिलने की संभावना है. व्यापारियों को व्यापार में अच्छा खासा मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
पढ़ें: वर्ष 2025 में राशि अनुसार कैसा रहेगा स्वास्थ्य, जानिए विस्तार से - HEALTH IN 2025
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से कुछ नया मिलने के योग हैं. नई नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को मंगल के गोचर से लाभ मिल सकता है.