राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा, कारनामा जान दंग रह जाएंगे आप - THEFT CASE

डूंगरपुर पुलिस ने दो इनामी चोरों को किया गिरफ्तार, आरोपी सालभर से चल रहे थे फरार.

Jewellery shop theft case
पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा (ETV BHARAT Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2024, 4:50 PM IST

डूंगरपुर :जिले के धंबोला थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने दो शातिर इनामी चोरों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने धंबोला में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे. ऐसे में दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से उन पर 5-5 हजार का इमाम घोषित किया गया था.

धंबोला थाना अधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि 14 दिसंबर, 2023 को रमेशचंद्र पुत्र कालूराम पंचाल निवासी धंबोला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि उसके धंबोला स्थित धनलक्ष्मी ज्वेलर्स शॉप में चोरी की वारदात हुई थी. शॉप से करीब 8 किलो चांदी के जेवरात चुराने का मामला था. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की. पुलिस ने आरोपी पिंटू (24) पुत्र रमेश भाभोर निवासी सरसेडा थाना जैसावाड़ा जिला दाहोद गुजरात को गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें -सूने मकान में वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोना-चांदी के सामान बरामद - 3 MISCREANTS ARRESTED IN ALWAR

आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ज्वेलरी शॉप के अलावा 3 अन्य स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात को कबूला. ऐसे में पुलिस ने उसके साथियों की तलाशी शुरू की, लेकिन आरोपियों का पता नहीं लगने पर उन पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया.

वहीं, पुलिस ने आरोपियों की कई जगह तलाश की और उनका पता लगाया. पुलिस ने छानबीन करते हुए दो आरोपी रमेश उर्फ चुना भाई पुत्र मंगला सोलंकी निवासी आमली थाना जैसावाड़ा जिला दाहोद गुजरात और विक्रम पुत्र रमेश कटारा निवासी वाकिया थाना कटवारा जिला दाहोद गुजरात को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को थाने पर लाकर उनसे पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने ही चोरी की वारदात को कबूला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details