राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीषण सर्दी की चपेट में दौसा, हाईवे पर विजिबिलिटी घटी, कलेक्टर ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी - COLD IN DAUSA

दौसा में सर्दी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है. अब सात जनवरी तक बच्चों को स्कूल नहीं जाना पड़ेगा.

cold in Dausa
हाईवे पर विजिबिलिटी घटी (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 5:56 PM IST

दौसा:जिले में सर्दी का प्रकोप जारी है. इसके चलते लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हुई है. हाईवे पर वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं. चालकों को दिन में भी वाहनों की लाइट जलाकर हाईवे पर निकलना पड़ रहा है. इस बीच सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है.

जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए. इसके तहत जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में मंगलवार तक अवकाश घोषित किया है. अब आठवीं तक की स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश रहेगा. उन्होंने जारी आदेश में बताया कि 7 जनवरी को सिर्फ विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. स्टाफ को आना पड़ेगा.

पढ़ें: भरतपुर में ठंड के कारण पहली से आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित, 9 तक प्रभावी

उन्होंने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों में इन आदेशों की पालना करना सुनिश्चित करनी होगी, यदि किसी संस्था ने आदेश की अवहेलना की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इधर, मौसम विभाग ने जिले में शीतलहर और ठंड का अलर्ट जारी किया है. जिले में सोमवार को भी घना कोहरा छाया रहा. दौसा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट गई. वाहनों को धीरे धीरे चलना पड़ा. तेज सर्दी के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details