पलामूः जिला के छतरपुर में मंगलवार को 3.05 बजे मइयां सम्मान योजना का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. शाम 7:00 बजे तक कार्यक्रम शुरू नहीं हुई अंत में कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. दरअसल, मंईयां सम्मान यात्रा मंगलवार को पलामू में प्रवेश करने वाली थी. दोपहर 1:30 बजे पलामू के हैदरनगर में सभा को निर्धारित किया गया था लेकिन शाम के 5:00 बजे तक सभा शुरू नहीं हुई थी. हुसैनाबाद में 2:05, वहीं छतरपुर में 3:05 पर सभा निर्धारित की गई थी. मंईयां सम्मान यात्रा 4 घंटे से भी अधिक की देरी से चल रही थी.
पलामू के छतरपुर में गुलाब चंद्र अग्रवाल कॉलेज में कार्यक्रम स्थल निर्धारित किया गया था. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे लेकिन शाम 6:00 बजे तक कार्यक्रम शुरू नहीं होने के बाद धीरे-धीरे ग्रामीण वापस लौट ना शुरू हो गए. शाम 7:00 बजे के करीब तक अधिकतर कुर्सियां खाली हो गई थी और ग्रामीण घर वापस लौट चुके थे. ग्रामीणों ने बताया कि वह लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और कार्यक्रम समय पर शुरू नहीं हुआ जिसके कारण ग्रामीण वापस लौटना शुरू हो गए.