नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) के डिप्टी सेक्रेटरी की ओर से शनिवार को एक नोटिस जारी किया गया है. जिसमें जिला एवं सत्र न्यायालयों और जिला एवं सत्र न्यायालयों के लिए जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट की भर्ती करने के लिए स्किल टेस्ट के लिए आवेदकों को शॉर्टलिस्टेड किया गया है. यह सभी भर्ती पोस्ट कोड 802/24 के तहत की जाएंगी, जिसमें सभी केटेगरी में 566 रिक्त पद शामिल हैं. जिसके लिए आवेदकों को स्किल टेस्ट के लिए बोर्ड ने चयनित किया है. जिला एवं सत्र न्यायालयों में जहां 546 तो जिला एवं सत्र न्यायालयों (फैमिली कोर्ट्स) में 20 जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट की भर्ती होनी है.
इन तारीखों को तीन शिफ्ट में होगा स्किल टेस्ट
बोर्ड की ओर से इन सभी पदों को भरने के लिए परीक्षा की तारीख तय की गईं है, जिसमें इन टेस्ट को आयोजित किया जाएगा. स्किल टेस्ट के लिए दिल्लीभर में सिर्फ दो सेंटर ही बनाए गए हैं. इनमें इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी, ओखला इंडस्ट्रियल इस्टेट, फेज-3, नियर गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (ईस्ट कैंपस), गीता कॉलोनी प्रमुख रूप से शामिल हैं. यह स्किल टेस्ट 7 सितंबर (शनिवार) से शुरू होंगे जोकि 28 सितंबर तक पूरे माह चलेंगे. स्किल एग्जाम में तारीख 7, 8, 14, 15, 21, 22 और 28 सितंबर निर्धारित हैं. यह पूरा स्किल टेस्ट सभी निर्धारित तारीखों में सुबह 9 बजे से दोपहर पौने दो बजे तक तीन अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित होगा.