नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है. इसको लेकर दिल्ली अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से पूर्व में 25 जुलाई को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (ऑनलाइन टेस्ट) का पूरा शेड्यूल जारी किया गया था. अब ताजा अपडेट यह आई है कि डीएसएसएसबी ने पूर्व में अलॉट किए गए अपने ऑनलाइन सीबीटी शेड्यूल के सेंटर्स बदल दिए हैं.
दरअसल, डीएसएसएसबी की तरफ से 5 सितंबर और 6 सितंबर को आयोजित होने वाली कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ऑनलाइन परीक्षा के लिए पूर्व में अलॉट सेंटर्स में बड़ा फेरबदल कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को इन सेंटर्स पर सीबीटी देने के लिए पूर्व में एडमिट कार्ड भी जारी हो गए थे. अब इन सेंटर्स में बदलाव किया गया है. ऐसे में इन एग्जामिनेशन सेंटर पर जाने से पहले डीएसएसएसएसबी की ओर से जारी की गई जानकारी को जान लेना जरूरी है.
डीएसएसएसबी के डिप्टी सेक्रेटरी परीक्षा की तरफ से 30 अगस्त को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें प्रशासनिक जरूरतों का हवाला देकर पूर्व में अलॉट ऑनलाइन सीबीटी शेड्यूल सेंटर को बदलने के निर्णय से अवगत कराया है. बोर्ड ने बताया है कि 5 और 6 सितंबर को जिन पोस्ट कोड के लिए ऑनलाइन डीबीटी शेड्यूल सेंटर जारी किया गया था, उसको अब बदल दिया गया है. 5 सितंबर और 6 सितंबर को ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा होनी है, जिसके लिए iDZ1 और iDZ2, नंगली पूना, जीटी करनाल रोड अलॉट किया गया था. अब उसको शिफ्ट करके iDZ1 और iDZ2, सरिता विहार, मथुरा रोड किया गया है.
डीएसएसएसबी ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि अब सभी को नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. यह एडमिट कार्ड उन सभी परीक्षार्थियों के लिए जारी किए जा रहे हैं जिनको पूर्व में नंगली पूना, जीटी करनाल रोड के सेंटर्स के लिए जारी किया गया था. बाकी पूर्व में 25 जुलाई को जारी नोटिफिकेशन में और किसी के तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
इन पदों पर होनी है ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा:दिल्ली अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड की ओर से 5 सितंबर को नर्सिंग ऑफिसर और कुक (पुरूष) के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में रिक्त 1507 नर्सिंग ऑफिसर्स के पद और महिला एवं बाल विकास विभाग में रिक्त पड़े कुक (पुरूष) के 18 पदों पर भर्ती होनी है. वहीं, अगले दिन 6 सितंबर को एनडीएमसी में रिक्त पड़े 5 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट/कंपाउंडर और दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड में खाली पड़े असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल फिटर के लिए 53 पदों और डब्लूसीडी में रिक्त कुक (महिला) के 14 पदों के लिए ऑनलाइन सीबीटी होना है.