सिंगरौली. सिंगरौली जिले के एक शासकीय स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का क्या स्तर होगा. वीडियो में शासकीय स्कूल के हैड मास्टर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचते हैं और बच्चों पर बरस पड़ते हैं. इतना ही नहीं हेडमास्टर एक बच्चे से 'सिंगरौली' लिखने को कहते हैं. जब बच्चा नहीं लिख पाता तो लड़खड़ाते हुए हैडमास्टर बोर्ड पर खुद 'सिंगरौली' लिखने पहुंचते हैं, तभी वीडियो बना रहा शख्स बताता है कि हैडमास्टर ने खुद भी (Singrauli) 'सिंगरौली' गलत लिखा है.
कलेक्टर की स्पेलिंग भी नहीं आती
हद तो तब हो गई जब वीडियो बना रहे शख्स ने हैडमास्टर से बोर्ड पर 'कलेक्टर' लिखने को कहा और हैडमास्टर ने वो भी गलत लिखा. वीडियो जिले के सरई तहसील के पसिहवा टोला गांव के सरकारी स्कूल का है. स्कूल में पदस्थ हैडमास्टर (Drunken headmaster singrauli) रामसुंदर पनिका कई दिनों से शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहा था. शनिवार को भी वह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा. इसके बाद लोगों ने हैडमास्टर का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है.
Read more - |