गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:गौरेला थाना क्षेत्र के सारबहरा गांव में रोशनी बाई की हत्या उसके बेटे ने कर दी. आरोप है कि बेटे अर्जुन सिंह भैना ने फावड़े की बेट से पहले तो मां की जमकर पिटाई की. पिटाई से मृतक महिला का हाथ टूट गया. महिला जब दर्द से कराहने लगी तब भी हत्यारे बेटे को दया नहीं आई. उसने बेट से पीट पीटकर मां को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए शख्स पर 103-BNS का अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.
शराबी बेटे ने की मां की हत्या:पुलिस के मुताबिक जिस वक्त शराबी बेटे ने मां की हत्या कि उस वक्त आरोपी की पत्नी घर में ही मौजूद थी. परिवार के बाकी लोग खेतों पर काम करने के लिए गए हुए थे. पुलिस के मुताबिक घायल महिला जान बचाने के लिए पड़ोसी की बाड़ी में भागी लेकिन हत्यारा वहां भी पहुंच गया. किसी तरह से लोगों ने उसे बचाया. लोग महिला को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि महिला की मौत हो गई.