बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया एयरपोर्ट से 10 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद, थाईलैंड की महिला यात्री हिरासत में - DRUG SMUGGLING IN GAYA

गया एयरपोर्ट से ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की है.थाइलैंड की महिला यात्री के पास से 10 करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद किया है.

गया में मादक पदार्थ के साथ महिला गिरफ्तार
गया में मादक पदार्थ के साथ महिला गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2025, 9:50 PM IST

गया:गया एयरपोर्ट पर नशीले पदार्थ की बड़ी खेपपकड़ी गई है. दस दिनों के अंदर यह दूसरी बार इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है. वहीं मंगलवार को कस्टम डिपार्टमेंट ने गया एयरपोर्ट पर एक थाइलैंड की महिला यात्री के पास से 9 किलोग्राम गांजा और एक किलोग्राम हशीश जब्त किया गया है. थाईलैंड की यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

10 करोड़ का गांजा जब्त:मंगलवार को कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट से 10 करोड़ के हाइड्रोपोनिक विड 'गांजा' थाईलैंड की महिला यात्री के पास से पकड़ा है. महिला यात्री को गिरफ्तार कर कस्टम के अधिकारी पटना लेकर गए हैं. जानकारी के अनुसार थाईलैंड की महिला बैंकाक से उड़ान संख्या टीजी 327 से मादक पदार्थ लेकर गया पहुंची थी.

तलाशी में बैग से निकला मादक पदार्थ:महिला यात्री जब गया एयरपोर्ट पर पहुंची तभी उसकी तलाशी ली गई तो कस्टम के अधिकारी इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ देख कर हैरान रह गए. बताया गया कि कस्टम अधिकारियों ने जांच की तो यात्री के ट्राली बैग के अंदर सिल प्लास्टिक पाउच में छिपाया गया गांजा बरामद किया गया.

"इस तरह की सूचना है. परंतु अभी उनके पास आफिशियल उन्हें जानकारी डिटेल्स में नहीं दी गई है, लेकिन यह है कि कुछ बरामद हुआ है."- बनकाजित शाहा, एयरपोर्ट डायरेक्टर

दस दिनों पहले भी मिला था मादक पदार्थ:गया एयरपोर्ट से 10 दिन पहले भी 8 करोड़ 80 लाख की कीमत का गांजा बरामद हुआ था. इस मामले में कस्टम ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले एक तस्कर सचिन नारायणी को भी गिरफ्तार किया था. 10 दिनों पहले पकड़ी गई मादक पदार्थ की खेप भी थाईलैंड से लाई जा रही थी. सचिन को भी कस्टम ने गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें

शराबबंदी के बाद चरस तस्करी का ट्रांजिट रूट बना मोतिहारी, 10 करोड़ के ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

रात के 2 बजे पुलिस की रेड, आधुनिक हथियार और ड्रग्स बरामद, क्या कोई बड़ी घटना की थी साजिश?

गुजरात में 5000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details