हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में नशा तस्करों से 1 करोड़ की चरस बरामद, नाबालिग लड़कियों से करवाई जा रही थी तस्करी, चार गिरफ्तार - Drug smuggling in Yamunanagar - DRUG SMUGGLING IN YAMUNANAGAR

Drug smuggling in Yamunanagar: हरियाणा के यमुनानगर में नशा तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला कर एक युवक और तीन नाबालिग लड़कियों को गिरफ्तार किया है. चारों के कब्जे से 1 करोड़ से ज्यादा कीमत की चरस बरामद की है.

Drug smuggling in Yamunanagar
Drug smuggling in Yamunanagar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 14, 2024, 7:10 AM IST

हरियाणा में नशा तस्करों से 1 करोड़ की चरस बरामद (Etv Bharat)

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले में सीआईए स्टाफ की टीम ने चार नशा तस्करों (Drug smuggling in Yamunanagar) को गिरफ्तार किया है. चार में तीन नाबालिग लड़कियां हैं. जिनका इस्तेमाल नशा तस्करी के लिए किया जा रहा था. यमुनानगर सीआईए स्टाफ ने आरोपियों के पास से 33 किलो 900 ग्राम चरस बरामद की है. मार्केट में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है.

यमुनानगर में नशा तस्करी: यमुनानगर सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की ट्रेन के माध्यम से चरस की खेप आ रही है. जिसको लेकर पुलिस की टीमें गठित की. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. जिनमें तीन नाबालिग लड़कियां शामिल थी. नाबालिग लड़कियों का इस्तेमाल चरस तस्करी में किया जा रहा था.

करीब 1 करोड़ रुपये की चरस बरामद: इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से 33 किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई है. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है. आरोपी की पहचान राज नाम के युवक के रूप में हुई है. जो बिहार के मोतिहारी का रहने वाला बताया जा रहा है.

नाबालिग लड़कियों से करवाई जा रही थी सप्लाई: इंस्पेक्टर ने बताया कि क्योंकि तीन लड़कियां नाबालिग हैं, इसलिए उन्हें सीडब्ल्यूसी के पास पेश किया गया है. नशा तस्करी में इनका इस्तेमाल कौन कर रहा है? किस तरह से चरस सप्लाई की जा रही है? इन सब सवालों का जवाब ढूंढने के लिए पुलिस की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि ये लोग पहले भी चरस की तस्करी करते थे. इन्होंने अब बड़े पैमाने पर तस्करी की है. जिसको लेकर चारों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- नशा तस्कर आरोपी की जज ने भरी जुर्माना राशि, 2 महीने की सजा से बचा दोषी, जानें क्या है पूरा मामला - judge paid accused fine

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, शराब की बोतलें बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details