जींद: हरियाणा के जींद में रिटौली गांव के समीप बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, बीती रात अनियंत्रित टाटा एस गाड़ी पेड़ से जा टकराई. हादसे में चालक की मौत हो गई. जबकि सहयोगी घायल हो गया. मृतक व उसका साथी टाटा एस गाड़ी में अचार बेचने का काम करता था. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हादसे में चालक की मौत: गांव खेड़ी तलोड़ा निवासी जगविंद्र (38) तथा सुरेंद्र टाटा एस गाड़ी में आचार की फेरी लगाने के लिए गांव रिटौली गए हुए थे. रात को दोनों आचार बेच कर गाड़ी से घर वापस आ रहे थे. गांव रिटौली से निकलते ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. हादसे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. गाड़ी के अनियंत्रित होने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया.
घायल को रोहतक पीजीआई रेफर किया: दोनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने जगविंद्र को मृत घोषित कर दिया. जबकि सुरेंद्र की हालत गंभीर होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और गुरुवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में टायर फटने से बेकाबू ट्रक दो कारों से टकराया, हादसे में डॉक्टर की मौत
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 22 दिन बाद लापता युवक का शव मिलने पर परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप