दुर्ग:ओडिशा के रास्ते दुर्ग शहर में फिर से गांजा तस्करी की खेल शुरु हो गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिकअप गाड़ी से 17 लाख का गांजा बरामद किया है. जब्त किया गया गांजा सब्जियों की बोरियोंं में छिपाकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने जब चेकिंग के दौरान गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर गाड़ी को भगाने लगा. पुलिस को शक हुआ और उसने गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ लिया. गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसमें 70 किलो गांजा बरामद हुआ.
दुर्ग से पकड़ी गई नशे की बड़ी खेप, सब्जियों में छिपाकर हो रही थी नशे की तस्करी
दुर्ग पुलिस ने नशे के नेटवर्क का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिकअप गाड़ी से 17 लाख का गांजा जब्त किया है. पकड़ा गया गांजा सब्जियों की बोरी में छिपाकर ले जाया जा रहा था.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 9, 2024, 10:22 PM IST
|Updated : Feb 9, 2024, 11:03 PM IST
सब्जियों की आड़ में तस्करी: पुलिस ने जिस गाड़ी से गांजे की बड़ी खेप बरामद की उस गाड़ी में हरी सब्जियां लोड थी. पहली नजर में किसी को भी ये शक नहीं होता कि इस गाड़ी में नशे का सामान रखा है. दुर्ग पुलिस लगातार मुखबिरों की सूचना पर तस्करों के खिलाफ अभियान चलती रहती है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गांजे को शहर में सप्लाई किया जाना था. जिस वक्त पुलिस ने गाड़ी को पकड़ा उस वक्त गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस अब गाड़ी नंबर के आधार पर तस्करी के सुराग को जोड़ने में जुट गई है.
ओडिशा के रास्ते हो रही गांजे की तस्करी:ये कोई पहला मौका नहीं है जब ओडिशा के रास्ते गांजे की तस्करी की जा रही है. छत्तीसगढ़ राज्य की बड़ी सीमा ओडिशा राज्य लगती है. महासमुंद और रायगढ़ की सीमा का बड़ा हिस्सा ओडिशा से मिलता है. तस्कर अक्सर इसका फायदा उठाकर गांजे की तस्करी बेरोक टोक करते हैं. कई बार मुखबिर की सूचना पर तस्कर पकड़े जाते हैं कई बार वो बच निकलने में सफल भी होते हैं.