बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीमांचल से मिथिलांचल को जोड़ने का सपना हुआ साकार, जोगबनी स्टेशन पर सांसद सहित DRM ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी - Train From Jogbani Station

PM Modi Bihar Visit: लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने पीएम मोदी बिहार आए. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया. जोगबनी स्टेशन पर सांसद सहित जनप्रतिनिधियों व डीआरएम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 8:04 AM IST

अररिया:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ ही जोगबनी को भी चार नई ट्रेनों की सौगात दी गई है. इन ट्रेनों के परिचालन के साथ ही सीमांचल के लोगो को मिथिलांचल से जोड़ने की चीर प्रतीक्षित मांग पूरी हो गई. शनिवार को विकसित भारत विकसित बिहार मोदी सरकार की गारंटी के तहत 27 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का व 1 लाख 62 हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व उद्घाटन किया गया.

जोगबनी को पीएम का तोहफा:इसी के तहत अररिया जिले को तीन नई ट्रेनों की सौगात मिली है, जिनमे जोगबनी सिल्लीगुड़ी, जोगबनी दानापुर भाया दरभंगा और जोगबनी सहरसा ट्रेन शामिल है. नई ट्रेन के परिचालन हेतु उद्घाटन समारोह जोगबनी स्टेशन पर भी आयोजित की गई. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने कहा की अररिया के लोगो को पटना जाने में विभिन्न प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

"मैंने माननीय प्रधानमंत्री से अररिया में अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन के लिए आग्रह किया था. मेरे इस आग्रह को प्रधानमंत्री व रेलमंत्री ने संज्ञान में लेते हुए अररिया को तीन नई ट्रेनों की सौगात दी है. जिसके साथ ही लोगो की सीमांचल से मिथिलांचल को जोड़ने की मांग पूरी हो गई."-प्रदीप सिंह, सांसद, अररिया

जोगबनी से बंगाल के लिए रवाना हुई ट्रेन: वहीं सांसद ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में जोगबनी से रक्सौल के लिए ट्रेन चलाई जाएगी. कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सांसद प्रदीप सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर जोगबनी से बंगाल के सिल्लीगुड़ी जानेवाली ट्रेन को रवाना किया. इस मौके पर सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, नरपतगंज के पूर्व विधायक देवंती यादव, जोगबनी फारबिसगंज की मुख्य पार्षद रानी देवी व वीणा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details