गया: बिहार के गया में 21 फरवरी से 29 मार्च 2025 तक रोजगार मेला आयोजित होने वाला है. जिस में विभिन्न राज्यों में नौकरी देने के लिए कंपनी आएगी. जिले में प्रखंड स्तर पर कैंप का आयोजन शुरू होगा. इसमें एसआईएस लिमिटेड कंपनी शामिल होगी. कंपनी के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर एवं कैश कस्टोडियन की भर्ती होनी है. कंपनी के द्वारा देश भर में नौकरी के लिए चयन किया जाएगा.
कितना मिलेगा वेतन: एसआईएस कंपनी भर्ती में सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी 16000 से 25000 तक होगी. सिक्योरिटी सुपरवाइजर की सैलरी 19000 से 28000 और कैश कस्टोडियन की सैलरी 13000 से 18500 तक होगी.
अभ्यर्थियों की उम्र सीमा: चयन के लिए एक उम्र सीमा तय की गयी है. इसी के आधार पर चयन किया जाएगा. उपरोक्त पदों पर 19 से 40 के उम्र के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. चयन के पश्चात वेतन के अलावा पीएफ, इएसआईसी, बोनस, ग्रेच्युटी इत्यादि की सुविधा मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता: प्रखंडवार 21 फरवरी से जॉब कैंप का आयोजन होगा, एसआईएस कंपनी के द्वारा 200 रिक्तियां अधिसूचित की गई है. सिक्योरिटी गार्ड की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, जबकि सिक्योरिटी सुपरवाइजर की योग्यता 12वीं पास और कैश कस्टोडियन की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है.
"चयन हेतु उम्मीदवारों का एनसीएस पोर्टल पर निबंध अनिवार्य है. चयन किए जाने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. सुरक्षा जवान पद के लिए पंजीयन शुल्क पर 350 एवं प्रशिक्षण और वर्दी शुल्क 10000 चयन के पश्चात ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्ट करने के बाद जमा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है." -आकृति कुमारी, जिला नियोजन पदाधिकारी
इन तिथियों में लगेगा कैंप: अतरी प्रखंड 21 फरवरी 2025, बोधगया प्रखंड 22 फरवरी, वजीरगंज प्रखंड 25 फरवरी, गया सदर प्रखंड 1 मार्च, मानपुर प्रखंड 3 मार्च, फतेहपुर प्रखंड 4 मार्च, टंकुपा प्रखंड 5 मार्च, आमस प्रखंड 6 मार्च, गुरुआ प्रखंड 7 मार्च, परैया प्रखंड 8 मार्च, टेकरी प्रखंड 10 मार्च, डोभी प्रखंड 11 मार्च, खिजरसराय प्रखंड 12 मार्च, बाराचट्टी प्रखंड 17 मार्च को लगेगा.
इसके अलावे कोच प्रखंड 18 मार्च, शेरघाटी प्रखंड 19 मार्च, बेलागंज प्रखंड 20 मार्च, मोहरा प्रखंड 21 मार्च, नीमचक बथानी प्रखंड 24 मार्च, बांके बाजार प्रखंड 25 मार्च, मोहनपुर प्रखंड 26 मार्च ,इमामगंज प्रखंड 27 मार्च, डुमरिया प्रखंड 28 मार्च और गुरारू प्रखंड 29 मार्च को होगा.
ये भी पढ़ें: गुड न्यूज! बिहार से लेकर साउथ इंडिया तक नौकरी, सैलरी जान नहीं होगा विश्वास, 8 फरवरी को यहां पहुंचे