कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के जगतसुख गांव के साथ लगते काहू नाले में बीते दोपहर बाद पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था. भूस्खलन के कारण चार व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए थे. जिनमें तीन सुरक्षित थे और एक जेसीबी का चालक दब गया था. ऐसे में अब शुक्रवार को पुलिस की टीम ने बर्फ में दबे चालक का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
जगतसुख के काहू नाले में हिमस्खलन में दबे ड्राइवर का शव बरामद - Kullu News - KULLU NEWS
AVALANCHE IN KAHU NALA JAGATSUKH: जिला कुल्लू के जगतसुख गांव के साथ लगते काहू नाले में एक व्यक्ति हिमस्खलन होने से दब गया था. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में चालक का शव बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Mar 29, 2024, 5:11 PM IST
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि काहू नाले में प्रोजेक्ट के कार्य के लिए जेसीबी के माध्यम से खुदाई की जा रही थी. ऐसे में अचानक पहाड़ी से हिमस्खलन हुआ और इसमें जेसीबी का चालक राजेश कुमार चपेट में आ गया. बाकी तीन लोग सुरक्षित रहे. मनाली पुलिस के द्वारा वीरवार से ही रेस्क्यू का कार्य शुरू कर दिया गया था और अब शुक्रवार को रेस्क्यू टीम व पुलिस की टीम ने मिलकर शव को बर्फ से बाहर निकाल लिया है. पुलिस के द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सब परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं पुलिस के द्वारा इस बारे कंपनी प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है.