लखनऊ :भारत के किसी भी शहर से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद देश के किसी भी राज्य में आराम से वाहन चलाया जा सकता है. एक देश एक लाइसेंस का फार्मूला सभी राज्यों में काम करता है. विदेश में गाड़ी चलाने के लिए यह लाइसेंस काम नहीं करता है. इसके लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की आवश्यकता पड़ती है. लखनऊ समेत प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालयों से इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) जारी किए जाते हैं. विश्व के कुल 113 देशों में ये इस तरह के लाइसेंस मान्य होते हैं.
इन देशों में मान्य है आईडीपी :अल्बेनिया, अल्जीरिया, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बांग्लादेश, बारबाडोस, बेल्जियम, बेनिन, बोत्सवाना, ब्रूनेई, बुल्गारिया, बुर्किनाफासो, कंबोडिया, कनाडा, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, चिली, कांगो, कोटे डी इवोयर, क्रोएशिया, क्यूबा, साइप्रस, चेक रिपब्लिक, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, डेनमार्क, डॉमिनिकन रिपब्लिक, इक्वेडोर, इजिप्ट, एस्टोनिया, फिजी, फिनलैंड, फ्रांस, जॉर्जिया, घाना, ग्रीस, ग्वाटेमाला, हैती, होली सी, हंगरी, आईसलैंड, आयरलैंड, इजरायल, इटली, जमैका, जापान, जॉर्डन, किर्गिस्तान, लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक, लेबनान, लेसोथो, लिसटेंस्टीन, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, मेडागास्कर, मलावी, मलेशिया, माली, माल्टा, मोनाको, मोंटेनीग्रो, मोरक्को, नामीबिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, नाइजर, नाइजीरिया, नॉर्वे, पापुआ न्यू गिनी, पैराग्वे, पेरू, फिलिपींस, पोलैंड, पुर्तगाल, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, रोमानिया, रशियन फेडरेशन, रवांडा, सैन मैरिनो, सेनेगल, सर्बिया, सीरियालियोन, सिंगापुर, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, साउथ अफ्रीका, स्पेन, श्रीलंका, स्वीडन, स्वीटजरलैंड, अरब रिपब्लिक, थाईलैंड, टोगो, त्रिनिडाड एंड टोबैगो, ट्यूनीशिया, तुर्की, युगांडा, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दर्न आयरलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, वेनेजुएला, वियतनाम, जिम्बाब्वे.
भारतीय सीमा के केवल दो देशों के लिए जारी होता है परमिट :भारत की सीमा से लगे एशिया के सात देशों की बात करें तो इनमें चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और म्यांमार शामिल हैं. इनमें से सिर्फ दो ही देशों के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट जारी होता है. उन देशों के नाम हैं बांग्लादेश और श्रीलंका. बाकी किसी भी देश के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट जारी नहीं किया जाता है.