पलामू:गर्मियों में चाय पीना खतरनाक हो सकता है. दोपहर के समय चाय पीने से शरीर का तापमान बढ़ सकता है. तापमान बढ़ने से व्यक्ति बीमार भी पड़ सकता है. दरअसल, अप्रैल के दूसरे हफ्ते में कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने भी लगातार तापमान का अलर्ट भेजना शुरू कर दिया है. बढ़ते तापमान के बीच स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लू और गर्मी से होने वाली बीमारियों के लिए वार्ड भी बनाया गया है.
दरअसल, पलामू इलाके में तापमान लगातार 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. 2023 में चार बार देश में सबसे अधिक तापमान पलामू में दर्ज किया गया था. तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा पहुंच गया था. वहीं 2023 में गर्मी से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी. जिसमें कई सरकारी नौकरशाह भी शामिल थे.
अस्पतालों 250 बेड रिजर्व
बढ़ते तापमान को देखते हुए पलामू स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है. पलामू के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पलामू के विभिन्न अस्पतालों में करीब 250 बेड रिजर्व किये गये हैं. आयुष्मान भारत से जुड़े करीब 20 अस्पतालों में पांच-पांच बेड रिजर्व किए गए हैं.
सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 10-10 बेड आरक्षित किए गए हैं, जबकि मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल में भी बेड आरक्षित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में ओआरएस और दवा उपलब्ध है.