छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खाना या नाश्ता खाने के बाद ले रहे हैं ये चीज तो सावधान, विटामिन बी12 की हो सकती है कमी - B12 Deficiency - B12 DEFICIENCY

Vitamin B12 deficiency विटामिन B12 हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. ये विटामिन हमारे डेली खाने पीने की चीजों से हमारे शरीर को मिलता है लेकिन कई बार कुछ गलतियों की वजह से शरीर को ये पोषण नहीं मिल पाता है. डायटीशियन से जानिए क्या और किस तरह से खाने से बहुत जरूरी विटामिन बी12 हमें आसानी से मिल सकता है.

Vitamin B12 deficiency
विटामिन बी12 कैसे मिलेगा (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 29, 2024, 2:35 PM IST

सरगुजा: आज के परिवेश में लोगों में अजीब सी समस्या देखने को मिल रही है. एक जवान व्यक्ति भी थकान, कमजोरी, कमजोर याददाश्त, चक्कर आने जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. जांच कराने पर पता चलता है कि ऐसा सिर्फ विटामिन बी12 की कमी से हो रहा है. जिसके बाद डॉक्टर उन्हें बी12 के इंजेक्शन व अन्य दवाइयां दे रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बहुत आसानी से आप शरीर में विटामिन B12 मेंटेन रख सकते हैं. खान पान में बदलाव करके आप इस समस्या से खुद को मुफ्त में बचा सकते हैं.

विटामिन बी12 कैसे मिलेगा (ETV Bharat Chhattisgarh)

डायटीशियन से जाने बी12 की कमी कैसे होगी दूर:विटामिन बी 12 हमारे शरीर के लिये कितना जरूरी है और इसकी कमी से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं. क्या बिना डॉक्टरी इलाज के विटामिन बी12 की कमी को पूरा किया जा सकता है. इसकी जानकारी के लिए ETV भारत ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आहार और पोषण विभाग की डायटीशियन सुमन सिंह से बात की.

सुमन सिंह कहती हैं "विटामिन बी 12 हमारे शरीर के लिये बहुत ही एसेंशियल तत्व है. इसकी कमी से मतली आना, चक्कर आना, याददाश्त कमजोर होने जैसे लक्षण होते हैं. यदि शरीर में बी12 अच्छी मात्रा में है तो रेड ब्लड सेल अच्छे बनेंगे. एनीमिया नहीं होगा, किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचे रहेंगे. शरीर में खून की मात्रा अच्छी रहेगी. नर्वस सिस्टम बहुत अच्छा रहेगा. भूलने की बीमारी नहीं होगी. यहां तक की डीएनए भी बहुत अच्छा बनेगा."

B12 किन खाद्य पदार्थों में होता है:मांसाहार इसका सबसे अच्छा सोर्स होता है. मीट, फिश, अंडे आप खा सकते हैं. अगर वेजिटेरियन की बात करें तो मिल्क एन्ड गुड मिल्क प्रोडक्ट जैसे दही, दूध, पनीर, छेना, फर्मेंटेड फूड सहित अनाज और कुछ भाजियों में पाया जाता है.

शरीर के लिए कितने ग्रामB12 की जरूरत: डायटीशियन सुमन सिंह बताती है कि "एक एडल्ट व्यक्ति को 2.4 मिलीग्राम बी12 लेना चाहिए. जो बड़ी आसानी से हमारे सामान्य आहार से हमें मिल जाता है. लेकिन बावजूद इसके बी 12 की कमी देखी जा रही है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बी 12 हम आहार में ले तो रहे हैं लेकिन शरीर मे उसका अवशोषण नहीं हो पाता है. यदि किसी भी कारण से भोजन के बाद हमारे स्टमक में हाइड्रो क्लोरिक एसिड (HCL) नहीं बन पाता है तो बी12 की कमी देखी जाती है. एचसीएल सही से नहीं बनने के कारण गैस या कोई पुरानी बीमारी हो सकता है. इसके अलावा भोजन या नाश्ते के बाद चाय, कॉफी या कोई भी ऐसी चीज जिसमे कैफीन है उसे लेने से बी12 नहीं बन पता है. "

जुलाई-अगस्त में क्यों नहीं खाना चाहिए दही-साग, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण - July August Diet Tips
भिलाई सिविक सेंटर में फूड डिपार्टमेंट का छापा, बारिश में बाहर का खा रहे हैं चटपटा तो हो जाएं सावधान - Food Department Raids Bhilai
सावन में क्यों नहीं खाना चाहिए मांस और मछली, जानिए धार्मिक और वैज्ञानिक आधार - do not eat non veg in Sawan

ABOUT THE AUTHOR

...view details