बिलासपुर\कोरिया: बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र मंगल विहार फेस टू में चोरी की घटना हुई है. चोरों ने पहले रेकी की उसके बाद घर में घुसकर लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
ड्रग इंस्पेक्टर के घर चोरी: मंगल विहार फेस टू में रहने वाले रत्नेश बरगाह मुंगेली में ड्रग इंस्पेक्टर है. बुधवार शाम 5 बजे वह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने सरकंडा में मैरिज हॉल गए थे. गुरुवार को जब वह वापस घर लौटे तो उनके घर का नजारा बदला हुआ था. घर का पूरा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था. अलमारी में रखे लाखों रुपये के सोने चांदी के गहने गायब थे. त्नेश बरगाह ने तोरवा पुलिस को सूचना दी.
तोरवा थाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने बताया कि चोरी की रकम लगभग चार लाख रुपए के आसपास है. सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया है लेकिन उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है. अन्य सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. थाना प्रभारी ने जल्द चोर को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
कोरिया में लूट की वारदात: गुरुवार को एक तरफ चोरी का मामला सामने आया तो दूसरी तरफ लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. लूट की घटना कोरिया जिले के चरचा थाने में बुधवार को हुई थी. 22 जनवरी को लूट की घटना 59 वर्ष के बैकुंठपुर के रहने वाले किशन राम के साथ हुई. किशन राम ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी.
शिकायत के मुताबिक ग्रामीण बैंक चरचा से उसने 1 लाख रुपये कैश निकाला. जिसमें से 10,000 रुपये निकालकर सीमेंट व्यापारी को भुगतान के लिये अलग रखकर बाइक से घर लौट रहा था. जैसे ही वह चरचा पश्चिमी नेपाल गेट के पास पहुंचा. आरोपी ने लोहा पुलिया पर उसे रोक लिया. उसके साथ मारपीट की और धारदार तलवार दिखाते हुए 10 हजार रुपये लूट लिए. पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी शिकायत चरचा थाना पुलिस को की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रितेश कुर्रे उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में शामिल तलवार को भी जब्त कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.