बालोद: गांव की सरकार बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के नेता जोर आजमाइश में जुट गए हैं. जिला और जनपद पदों के लिए नामांकन भरा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने आज नामांकन से पहले अपना शक्ति प्रदर्शन किया. गुरुर जनपद के वार्ड नंबर 6 से बीजेपी प्रत्याशी दुर्गानंद साहू ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. दुर्गानंद साहू का मुकाबला प्रदेश के पूर्व गृहंमत्री ताम्रध्वज साहू के भतीजे तोषण साहू से है. दुर्गानंद कहते हैं कि उनके सामने कौन मैदान में इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है.
गुरुर जनपद के वार्ड नंबर 6 में कांटे की टक्कर: वार्ड नंबर 6 से बीजेपी प्रत्याशी दुर्गानंद कहते हैं अब गांव में हमारी सरकार बनने जा रही है. बीजेपी प्रत्याशी ने दावा किया कि विकास के कामों के लिए जनता बीजेपी को चुनेगी. बीजेपी प्रत्याशी कहते हैं कांग्रेस का जो पिछला कार्यकाल था वो कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का था. जनता ने बार ठान लिया है कि साफ और इमानदार सरकार गांव में लाना है.
नामांकन की प्रक्रिया जारी: आपको बता दें कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. बात जिला पंचायत क्षेत्र की करें तो वार्ड नंबर 14 को भाजपा ने अभी तक स्वतंत्र छोड़ रखा है. वहीं जनपद पंचायत का क्षेत्र क्रमांक 6 हाइ प्रोफाइल सीट बन चुका है. पूर्व गृह मंत्री के भतीजे यहां 15 वर्षों से जनपद के सदस्य हैं.