ETV Bharat / state

जगदलपुर नगर निगम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु, जानिए किन मुद्दों को लेकर तैयार हैं नेता - MUNICIPAL CORPORATION ELECTION

जगदलपुर नगर निगम में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है.कांग्रेस बीजेपी एक दूसरे पर विकास प्रभावित करने का आरोप लगा रहे हैं.

Jagdalpur Municipal Corporation Election
जगदलपुर नगर निगम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 12:06 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 12:29 PM IST

जगदलपुर : बस्तर संभाग के एकमात्र नगर निगम जगदलपुर में होने वाले चुनाव को लेकर अब बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता अपनी- अपनी जीता का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि विकास के नाम पर सिर्फ जनता को छला गया है.

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप : कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आरोप लगाए कि बीजेपी के एक साल का कार्यकाल फेलियर है. जिसे लेकर जगदलपुर की जनता में आक्रोश है.1 साल के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. शहर में गंदगी फैली हुई है. जगदलपुर शहर का सबसे बड़ा दलपत सागर गंदगियों से पट रहा है.

सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा है. जगदलपुर के विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव शहर से बाहर रहते हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी का नेता शहर के बीच का होगा. वो शहर के मुद्दों को लेकर प्रदेश में लड़ाई करके सुविधा उपलब्ध कराएगा - सुशील मौर्य, कांग्रेस नेता

वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस पर ही पलटवार किया है. बीजेपी नेता संजय पाण्डेय के मुताबिक नगर निगम में 10 साल तक कांग्रेस की सरकार रही. उससे पहले बीजेपी सरकार थी. जिसमें किरण देव और जितेश महापौर रहे. उस समय के विकास कार्यो को बर्बाद करने का काम कांग्रेस की सरकार ने नगर निगम में किया है.

जगदलपुर नगर निगम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

इसके अलावा कोई नया काम नहीं किया है. इसीलिए बीजेपी सरकार बनने के बाद पुराने कामों का सौंदर्यीकरण करने के साथ नए कामों के तहत गंगामुण्डा, दलपत सागर, इंद्रावती नदी के साथ ही अन्य तालाबों के लिए भी उचित निर्णय लिया जायेगा. क्योंकि ये सभी जनता से जुड़ी और रोजगार से जुड़े कार्य है- संजय पाण्डेय,बीजेपी नेता

जगदलपुर नगर निगम इस बार सबकी नजरों में होगा क्योंकि स्थानीय विधायक और पूर्व महापौर किरण देव अब बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं.ऐसे में जगदलपुर नगर निगम बीजेपी के लिए नाक का सवाल बन चुका है.वहीं कांग्रेस ने अपने पुराने विकास कार्यों और किरण देव की अनुपस्थिति को ही मुद्दा बनाने का काम किया है.वहीं बीजेपी को उम्मीद है कि जनता इस बार निगम सरकार में उन्हें मौका देगी,ताकि जो काम अधूरे रह गए हैं वो पूरे किए जा सके.

डिजिटल युग का प्राचीन गांव मानकोट , सड़क बिजली और पानी को तरसते ग्रामीण

कवर्धा के 3 बैगा परिवार पहली बार ट्रेन का सफर कर गणतंत्र दिवस 2025 समारोह में होंगे शामिल

सीजीपीएससी घोटाला, 2 अफसर की गिरफ्तारी को राजभवन से मिली हरी झंडी, सीबीआई कभी भी कर सकती है अरेस्ट

जगदलपुर : बस्तर संभाग के एकमात्र नगर निगम जगदलपुर में होने वाले चुनाव को लेकर अब बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता अपनी- अपनी जीता का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि विकास के नाम पर सिर्फ जनता को छला गया है.

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप : कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आरोप लगाए कि बीजेपी के एक साल का कार्यकाल फेलियर है. जिसे लेकर जगदलपुर की जनता में आक्रोश है.1 साल के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. शहर में गंदगी फैली हुई है. जगदलपुर शहर का सबसे बड़ा दलपत सागर गंदगियों से पट रहा है.

सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा है. जगदलपुर के विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव शहर से बाहर रहते हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी का नेता शहर के बीच का होगा. वो शहर के मुद्दों को लेकर प्रदेश में लड़ाई करके सुविधा उपलब्ध कराएगा - सुशील मौर्य, कांग्रेस नेता

वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस पर ही पलटवार किया है. बीजेपी नेता संजय पाण्डेय के मुताबिक नगर निगम में 10 साल तक कांग्रेस की सरकार रही. उससे पहले बीजेपी सरकार थी. जिसमें किरण देव और जितेश महापौर रहे. उस समय के विकास कार्यो को बर्बाद करने का काम कांग्रेस की सरकार ने नगर निगम में किया है.

जगदलपुर नगर निगम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

इसके अलावा कोई नया काम नहीं किया है. इसीलिए बीजेपी सरकार बनने के बाद पुराने कामों का सौंदर्यीकरण करने के साथ नए कामों के तहत गंगामुण्डा, दलपत सागर, इंद्रावती नदी के साथ ही अन्य तालाबों के लिए भी उचित निर्णय लिया जायेगा. क्योंकि ये सभी जनता से जुड़ी और रोजगार से जुड़े कार्य है- संजय पाण्डेय,बीजेपी नेता

जगदलपुर नगर निगम इस बार सबकी नजरों में होगा क्योंकि स्थानीय विधायक और पूर्व महापौर किरण देव अब बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं.ऐसे में जगदलपुर नगर निगम बीजेपी के लिए नाक का सवाल बन चुका है.वहीं कांग्रेस ने अपने पुराने विकास कार्यों और किरण देव की अनुपस्थिति को ही मुद्दा बनाने का काम किया है.वहीं बीजेपी को उम्मीद है कि जनता इस बार निगम सरकार में उन्हें मौका देगी,ताकि जो काम अधूरे रह गए हैं वो पूरे किए जा सके.

डिजिटल युग का प्राचीन गांव मानकोट , सड़क बिजली और पानी को तरसते ग्रामीण

कवर्धा के 3 बैगा परिवार पहली बार ट्रेन का सफर कर गणतंत्र दिवस 2025 समारोह में होंगे शामिल

सीजीपीएससी घोटाला, 2 अफसर की गिरफ्तारी को राजभवन से मिली हरी झंडी, सीबीआई कभी भी कर सकती है अरेस्ट

Last Updated : Jan 24, 2025, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.