उज्जैन।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 19 सितम्बर को सुबह 9:50 बजे हेलीपेड पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्यपाल मांगू भाई पटेल द्वारा अगवानी की जाएगी. इसके बाद, राष्ट्रपति डेंडिया में आयोजित इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी. वह यहां एक एग्जीबिशन भी देखेंगी और सफाई मित्रों से बातचीत करेंगी. वहीं सेना के हेलीकॉप्टर ने मंगलवार को उज्जैन में रिहर्सल की. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
सफाई कर्मियों को सम्मानित करेंगी
कार्यक्रम के अनुसार महामहिम उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में सुबह 10:10 बजे मंच पर पहुंचेंगी, जहां उनका स्वागत राष्ट्रगान के साथ किया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री स्वागत भाषण देंगे. राष्ट्रपति 5 सफाई कर्मियों को सम्मानित करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड का शिलान्यास करेंगी. 11:30 बजे राष्ट्रपति महाकाल मंदिर पहुंचेंगी, जहां वे भगवान महाकाल के दर्शन करेंगी. इस दौरान स्वस्तिवाचन होगा और महामहिम को मंदिर समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |