भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी के जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. केन्द्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही जिला अध्यक्षों की सूची जारी हो जाएगी. इस बीच एक संभावित सूची सोशल मीडिया पर दौड़ रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये जिला अध्यक्ष के चुनाव में आखिरी तक पहुंचे ये वो संभावित नाम है, जिनके नाम पर मुहर लग सकती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस सूची में 20 जिलों के और खासकर प्रमुख शहरों के संभावित जिलाध्यक्षों के नाम हैं.
जिलाध्यक्षों की सूची भोपाल से निकली
बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची पर बीजेपी मुख्यालय में 2 दिन मंथन हुआ. उसके बाद माना जा रहा है कि 5 जनवरी को जिलाध्यक्षों की ये सूची जारी हो सकती है. जिले में चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षकों से फीडबैक लेने के बाद प्रदेश नेतृत्व ने सूची को अंतिम रूप दे दिया है. प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के मुताबिक "जिलाध्यक्षों को लेकर प्रदेश नेतृत्व से जुड़ी अहम बैठक हो चुकी है. समय आने पर सभी नाम घोषित कर दिए जाएंगे."
सोशल मीडिया पर जिलाध्यक्षों की ये सूची
सोशल मीडिया पर बीजेपी के संभावित जिलाध्यक्षों की जो सूची दौड़ रही है. उसे पैनल वाली संभावित सूची का नाम दिया गया है. इस सूची में जो नाम हैं वो संभावित हैं. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं कि "आम तौर पर ऐसी सूचियां विधानसभा चुनाव के दौरान संभावित उम्मीदवारों की वायरल होती थीं लेकिन बीजेपी के लगातार सत्ता में रहने के बाद जिलाध्यक्ष का पद भी इतना पॉवरफुल हो गया है कि उसकी सूची वायरल हो रही है. सही सूची आने में समय ही इसलिए लग रहा है कि पार्टी बहुत विचार मंथन के बाद निर्णय कर रही है. वजह ये भी है कि जितने प्रमुख शहर हैं वहां बड़े नेताओं का दबाव भी है."
वायरल सूची में ये संभावित नाम
- छिंदवाड़ा : संदीप रघुवंशी और वर्तमान जिलाध्यक्ष शेषराज यादव
- जबलपुर : राजेश मिश्रा और कमलेश अग्रवाल
- जबलपुर ग्रामीण : राजकुमार पटेल
- इंदौर : गौरव रणदीवे और दीपक टीमू जैन
- उज्जैन : संजय अग्रवाल और रवि सोलंकी
- उज्जैन ग्रामीण : बहादुर सिंह बोरमुंडला और धर्मेश जायसवाल
- ग्वालियर : वेदप्रकाश शर्मा
- ग्वालियर ग्रामीण : प्रेम सिंह राजपूत और रामेश्वर भदौरिया
- भोपाल शहर : वंदना जाचक और जगदीश यादव
- भोपाल ग्रामीण : कुबेर सिंह गुर्जर और तीरथ सिंह मीणा
- सागर : श्याम तिवारी और विनोद पंथी, गौरव सिरोठिया का नाम भी शामिल
- भिंड : देवेंद्र नरवरिया और संजीव कांकर
- दतिया : विपिन गोस्वामी और रजनी पुष्पेंद्र रावत
- श्योपुर : अरविंद गुड्डू जादौन और शशांक भूषण
- शिवपुरी : गगन खटीक और सीमा शिवहरे
- गुना : धर्मेंद्र सिकरवार और संतोष धाकड़
- अशोकनगर : सचिन चौधरी और रविंद्र दुबे
- पांढुर्णा : मीनाक्षी खुरसंगे और वैशाली महाले
- नर्मदापुरम : संदेश पुरोहित और माधव दास अग्रवाल
- टीकमगढ़ : विवेक चतुर्वेदी और प्रीति शर्मा
- निवाड़ी : गणेशी नायक और रोहन राय ,शिशुपाल यादव
- मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन चुनाव, पर्यवेक्षक बोले जिलाध्यक्षों के रिपीट होने की संभावना कम
- मध्यप्रदेश बीजेपी जिलाध्यक्षों के नाम तय, दावेदारों के बीच घमासान, इस दिन होगी घोषणा
5 जनवरी को आ सकती है सूची
बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची 5 जनवरी को जारी होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में हाईकमान की मुहर लगने के बाद आज देर रात या कल सुबह बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची जारी हो सकती है.