झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबा धाम आने वाले श्रद्धालु सावधान! देवघर में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी दरिया, रोड पर बह रहा नाली का पानी - Rain in Deoghar - RAIN IN DEOGHAR

Heavy rain in Baba Dham. देवघर में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर नाले का पानी भर गया है. इससे लोगों के साथ-साथ बाबा धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निगम पानी निकालने का प्रयास कर रहा है.

heavy rain in Deoghar
सड़कों पर जलजमाव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 2:07 PM IST

देवघर:गुरुवार देर शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण देवघर जिले के कई इलाकों में पानी जमा हो गया है. कई इलाकों में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. तिवारी चौक, जलसार पार्क समेत कई चौक-चौराहों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.

रोड पर बह रहा नाली का पानी (ईटीवी भारत)

सड़कें नदियों में तब्दील

सड़क पर लगातार बह रहे पानी को देखकर ऐसा लग रहा है मानो यह सड़क नहीं बल्कि छोटी नदी बन गई है. लोगों के घरों के सामने गंदे पानी का जमाव हो गया है. मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है. क्योंकि घर से निकलते ही उन्हें गंदे पानी में पैर रखना पड़ता है. जिससे कई तरह के बीमारियों के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है.

श्रद्धालुओं के नियम निष्ठा पर पहुंच रहा अघात

वहीं, सड़क पर लगातार बह रहे पानी के कारण आम लोगों के साथ-साथ कांवड़ियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई कांवड़ियों ने कहा कि जिस तरह से नाले का पानी सड़क पर बह रहा है, उससे नियम निष्ठा समाप्त होता जा रहा है, क्योंकि सनातन धर्म के अनुसार भक्तों को स्वच्छ तरीके से बाबा के दरबार में जाना होता है, लेकिन नाले के पानी में पैर रखने के बाद भक्त अशुद्ध हो जा रहे हैं. भक्तों ने जिला प्रशासन से सड़क पर बह रहे नाले के पानी का समाधान निकालने की अपील की है, ताकि भक्त भक्ति भाव से पूजा-अर्चना कर सकें.

नाली नहीं होने से सड़क पर जमा हो रहा पानी

आम लोगों ने बताया कि पिछले कुछ सालों में देवघर जिले में आबादी बढ़ी है और कई नए घर बने हैं, जिनमें जल निकासी के लिए नालियां नहीं बनाई गई हैं. इससे मोहल्ले से पानी की निकासी मुश्किल हो गई है. कई मोहल्ले की नालियां भी भर जा रही हैं. जिससे सड़क पर ही पानी जमा हो जाता है.

अत्यधिक बारिश से बीमार होने का डर:

लगातार हो रही बारिश से कांवड़ियों को भी परेशानी हो रही है. कई कांवड़ियों ने बताया कि जिन मार्गों पर शेड लगे हैं, वहां तो कांवड़िए भीगने से बच जाते हैं, लेकिन जहां खुला आसमान है, वहां सभी कांवड़िए और श्रद्धालु बारिश में भीगने को मजबूर हैं. वैसे तो 105 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद हल्की बारिश में भीगना कांवड़ियों को अच्छा लगता है, लेकिन जिस तरह से पिछले 15 घंटों से तेज बारिश हो रही है, उससे कहीं न कहीं कांवड़ियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. इससे कई कांवड़िए परेशान दिखे. मोहल्ले में जलभराव के कारण नगर निगम की टीम जल निकासी में जुटी है, लेकिन अत्यधिक जल जमाव के कारण नगर निगम के लिए भी मुश्किल हो रही है.

यह भी पढ़ें:

झारखंड में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, जानिए अलगे कुछ दिनों में कहां-कहां हो सकती है बारिश - Jharkhand weather Report

पलामू में मूसलाधार बारिश, निचले इलाके के घरों के भरा पानी, किसानों के खिले चेहरे - Rain in Palamu

हिमाचल में झारखंड के चार प्रवासी मजदूर लापता, बादल फटने से भारी तबाही के बाद नहीं मिला कोई सुराग - Cloudburst in Himachal

ABOUT THE AUTHOR

...view details