राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में दो दिवसीय वाणी उत्सव आज से , देशभर के सैकड़ों कलाकार देंगे प्रस्तुति - Ruma Devi - RUMA DEVI

बाड़मेर के जसदेर धाम में 29 से 30 मार्च तक वाणी उत्सव 2024 का आयोजन होने जा रहा है. इस उत्सव में देश के कोने-कोने से पहुंचे कलाकार प्रस्तुति देंगे. वाणी उत्सव में भाग लेने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

बाड़मेर में दो दिवसीय वाणी उत्सव
बाड़मेर में दो दिवसीय वाणी उत्सव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 9:38 AM IST

Updated : Mar 29, 2024, 8:18 AM IST

बाड़मेर में दो दिवसीय वाणी उत्सव

बाड़मेर.जसदेर में आज से दो दिवसीय वाणी उत्सव की शुरुआत होगी. इसमें राजस्थान,पंजाब, मध्यप्रदेश,गुजरात के 100 कलाकार प्रस्तुति देंगे. परंपरागत वाणी गायक को संरक्षित और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से वाणी उत्सव व दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी समारोह किया जा रहा है.डॉ. रूमा देवी ने बताया कि 29 एवं 30 मार्च को जसदेर धाम, बाड़मेर में वाणी उत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है.

रुमा देवी फाउंडेशन और ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान द्वारा आयोजित किए इस उत्सव को 'दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी' सम्मान समारोह बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा. रुमा देवी फाउंडेशन की निदेशक सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रुमा देवी ने बताया कि वाणी गायन को आगे बढ़ाने के साथ वाणी गायकों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 29 एवं 30 मार्च को बाड़मेर में वाणी उत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वाणी उत्सव में राजस्थान के कोने-कोने से कलाकार आ रहे हैं. कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार जैसे मुरालाला मारवाडा आदि के साथ नवोदित व पुराने भजन गायक प्रस्तुतियां देंगे. वहीं पद्मश्री अनवर खान, राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली, हास्य कलाकार व फिल्म आर्टिस्ट ख्याली सहारण, गजेन्द्र राव जोधपुर आदि कार्यक्रम में वाणी गायकों को प्रोत्साहित करेंगे.

रुमा देवी फाउंडेशन की पहल

पढ़ें: दुबई में अंतरराष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन को रूमा देवी ने किया संबोधित, राजस्थानी संस्कृति से दुनिया को कराया अवगत

वाणी उत्सव में भाग लेने के लिए युवाओं ने दिखाया विशेष उत्साह :रूमा देवी ने बताया कि वाणी उत्सव में भाग लेने के लिए संस्थान को राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब आदि राज्यों से 1500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है. जिनमें से स्क्रीनिंग के माध्यम से 50 से 100 कलाकारों का चयन किया जाना है. उन्होंने बताया कि वाणी उत्सव में 50 कलाकारों को भेंट करने के लिए उच्च कोटि के वीणा को जोधपुर के केतु गाँव में विशेष रूप से तैयार करवाया गया है, ये सभी वीणा संस्थान परिसर में पहुँच चुके है. वाणी उत्सव के मंच और कार्यक्रम स्थल को विशेष थीम के अनुसार डिजाइन किया जाएगा ,जिसके लिए स्वयंसेवको की टीम बाड़मेर पहुंच चुकी है.

चार राज्यों के सैकड़ो कलाकार देंगे भजन प्रस्तुति :संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया की वाणी उत्सव 2024 में राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात आदि राज्यों के 50 से अधिक समूहों के सैकड़ों कलाकार प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में सामाजिक समरसता व संत साहित्य पर भाई साहब नींबाराम व पांचला सिद्धा पीठ के मंहत सूरजनाथ का विशेष उद्बोधन होगा. कार्यक्रम समन्वयक गणेश कुमार ने बताया की इस बार के वाणी उत्सव में अधिकतर आवेदनकर्ता युवा हैं जो कि वाणी संरक्षण के लिए एक सकारात्मक सन्देश है. उन्होंने कहा कि हमारी नई पीढ़ी थार की विरासत वीणा पर वाणी गायन के संरक्षण की दिशा में जागरूक हो रही है.

Last Updated : Mar 29, 2024, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details