बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री शाहिद अली खान की बेटी इकरा JDU में शामिल, CM नीतीश की जमकर की तारीफ - Bihar Politics - BIHAR POLITICS

Iqra Ali Khan: पूर्व मंत्री दिवंगत शाहिद अली खान की बेटी डाॅ इकरा अली खान ने रविवार को जदयू का दामन थाम लिया.

इकरा अली खान ने जदयू में शामिल
इकरा अली खान ने जदयू में शामिल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2024, 9:51 PM IST

Updated : Oct 6, 2024, 10:17 PM IST

पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत शाहिद अली खान की सुपुत्री डाॅ इकरा अली खान ने समर्थकों के साथ जनता दल यू का दामन थाम लिया. उनको राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. इस मौके पर जन्मेजय कुमार ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इकरा अली खान ने जदयू का थामा दामन: राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि जनता दल यू का दारोमदार भावी पीढ़ियों के कंधे पर है. डाॅ इकरा अली खान के वालिद दिवंगत शाहिद अली खान भी सीएम नीतीश कुमार के पुराने साथी रहे हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी थे. लिहाजा आज उनकी सुपुत्री की जदयूपरिवार में घर-वापसी हुई है. उन्होंने कहा कि डाॅ इकरा के जदयू में आने से सीतामढ़ी सहित आस-पास के क्षेत्रों में हमारी पार्टी का आधार और अधिक मजबूत होगा.

जदयू में इकरा अली खान शामिल (ETV Bharat)

"जदयू पार्टी में युवाओं के लिए भविष्य है काम करने वाले पार्टी में किसी भी ऊंचाई पर जा सकते हैं. यहां परिवार का रिजर्वेशन नहीं है. आने वाले दिनों में कई नए चेहरे दिखेंगे."-संजय झा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जदयू

जदयू में युवाओं का बढ़ रहा रूझान: प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेश के युवाओं का रुझान निरंतर जनता दल यू की तरफ बढ़ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की भावी पीढ़ी नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच से प्रभावित है. इस मौके पर मुख्य रूप से विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, मंत्री जमा खां, जयंत राज, पूर्व मंत्री रंजू गीता सहित कई पार्टी के नेता मौजूद थे.

जदयू कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इकरा अली खान (ETV Bharat)

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है. खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा प्रदान करने की दिशा में नीतीश कुमार के कामों की सराहना आज देशभर में होती है. हम सभी के लिए यह गौरव का विषय है."- डाॅ इकरा अली खान, सुपुत्री शाहिद अली खान

Last Updated : Oct 6, 2024, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details