हजारीबाग:आखिर हजारीबाग से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर पार्टी के कई नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर अमित सिन्हा ने भी हजारीबाग में दावेदारी पेश की है. उनका कहना है कि वह हजारीबाग के स्थानीय हैं और भारतीय जनता पार्टी में पिछले कई सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इतना ही नहीं उनका परिवार भी जनसंघ के समय से जुड़ा हुआ है.
हजारीबाग सदर के उम्मीदवार बनने की इच्छा
क्या अमित सिंह भाजपा के उम्मीदवार होंगे, आज यह सवाल हजारीबाग में सामान्य हो गया है. अमित सिन्हा का कहना है कि भाजपा में कई सालों से सेवा दे रहे हैं. इस नाते हजारीबाग से उनकी दावेदारी है. इतना ही नहीं झारखंड के बीजेपी चुनाव प्रबंधन विभाग में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी है. अमित सिन्हा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भी रह चुके हैं और संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह के सहयोगी भी रहे हैं. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में कार्यक्रम विभाग के सदस्य के तौर पर सेवा दे चुके हैं. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें दी है. इस कारण से अब वह भाजपा से हजारीबाग सदर के उम्मीदवार बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें मौका देगी तो चुनाव लड़ेंगे, अगर मौका नहीं देती है तो जो भी उम्मीदवार होगा उसे भरपूर मदद करेंगे.