बरेली: दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ मेट्रो स्टेशन पर अभद्र टिप्पणी लिखने वाले बैंक मैनेजर अंकित गोयल पर अब एक और मुकदमा दर्ज हो गया है. अंकित गोयल की पत्नी ने उसके ऊपर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही जिंदा जलाकर मार देने की धमकी देने का मुकदमा बरेली के प्रेम नगर थाने में दर्ज कराया है. पुलिस अब इस मामले में की भी जांच में जुट गई है. फिलहाल अंकित गोयल अभी एक दूसरे मामले में बरेली जेल में बंद है.
सालाखों के पीछे सनकी मैनेजर अंकित गोयल (PHOTO Source ETV BHARAT) आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भद्दे कमेंट लिखने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक अंकित गोयल की एक बार फिर चर्चा हो रही है. उसका एक और कारनामा सामने आया है. गोयल की पत्नी ने दहेज उत्पीड़न सहित कई गंभीर धाराओं में एफआईआर कराया है. बैंक मैनेजर रहे अंकित गोयल की पत्नी भी बैंक ऑफ बड़ौदा में अधिकारी के पद पर तैनात है.
अंकित गोयल पर पत्नी ने दर्ज कराया मामला (PHOTO Source ETV BHARAT) सीएम केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में अंकित गोयल को जेल भेज दिया गया था और जेल जाने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने अंकित गोयल को निलंबित कर दिया गया था. और उस कार्रवाई से नाराज होकर अंकित गोयल ने 12 जून को बैंक ऑफ बड़ौदा के अंचल कार्यालय में घुसकर जीएम के केबिन में आग लगा दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बैंक मैनेजर अंकित गोयल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. और तब से अंकित गोयल बरेली की जिला जेल में बंद है.
बरेली में बैंक जीएम का केबिन जलाने का आरोप (photo credit social media) अंकित गोयल की पत्नी भी उसी बैंक में अधिकारी के पद पर तैनात है. पत्नी का आरोप है 2017 में शादी होने के बाद से पति अंकित गोयल की ओर से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. और उसकी उत्पीड़न से परेशान होकर वह अलग अकेले रहने लगी. इतना ही नहीं अंकित गोयल की पत्नी का आरोप है कि, अलग रहते हुए भी अंकित गोयल लगातार 12 लाख रुपए की मांग कर रहा था. और रुपए न देने पर जिंदा जलाने की धमकी दे रहा था. इतना ही नहीं पत्नी का आरोप है की, पार्किंग में खड़ी उसकी कार और स्कूटी को भी अंकित गोयल ने आग लगा दी थी.
बैंक मैनेजर अंकित गोयल की पत्नी की तहरीर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बरेली के प्रेम नगर थाने में कई धाराओं और दहेज अधिनियम की धाराओं में अंकित गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. क्षेत्राधिकार प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया की, पत्नी की तहरीर पर अंकित गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जाएगी, फिलहाल आरोपी पति अंकित एक दूसरे मामले में जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें: GM के केबिन में आग लगाने वाला सनकी मैनेजर गिरफ्तार, केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी के बाद हुआ था निलंबित, पुलिस ने दिल्ली में दबोचा