झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में डबल मर्डर, कलयुगी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट - Double Murder in Gumla - DOUBLE MURDER IN GUMLA

Double Murder in Gumla. गुमला के चैनपुर में एक कलयुगी बेटे ने मां-बाप की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Double Murder in Gumla
Double Murder in Gumla

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 10:36 AM IST

गुमला: जिले के चैनपुर के लोरम्बा खड़िया टोली में रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति की खातिर अपने माता-पिता की हत्या कर दी. दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृतकों की पहचान लोरम्बा खड़िया टोली गांव के जेवियर मिंज और उनकी पत्नी डोरसिया मिंज के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी बेटा अर्पण मिंज जब भी काम से घर आता था तो अपने माता-पिता के साथ मारपीट करता था. इसी बीच बुधवार की शाम छह बजे उसका अपने माता-पिता से फिर किसी बात पर झगड़ा हो गया. इसे लेकर पंचायत भी हुईं. जिसमें मामला शांत कराया गया.

लोगों ने बताया कि बाद में बेटे ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी. जैसे ही अधेड़ दंपत्ति का शव उनके घर में मिला तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

"अधेड़ दंपति की हत्या की गयी है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बेटे ने ही अपने माता-पिता की हत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के बेटे को हिरासत में ले लिया गया है. गुरुवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया." - अजय यादव, थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें:चाईबासा में ट्रिपल मर्डर, पति ने गुस्से में आकर की पत्नी और दो बच्चों की हत्या - Triple murder in Chaibasa

यह भी पढ़ें:झारखंड में ट्रिपल मर्डर, सिरफिरे बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, भाभी का सिर किया धड़ से अलग - Triple murder in Jharkhand

यह भी पढ़ें:ट्रिपल मर्डर से दहला लातेहार, पिता-पुत्र और पुत्री की हत्या, बाइक में बांधकर डैम में फेंका शव - Triple murder in Latehar

ABOUT THE AUTHOR

...view details