बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में डबल मर्डर, प्रेम-प्रसंग और जमीन विवाद को लेकर पुलिस कर रही जांच - MURDER IN GAYA

गया में प्रेम प्रसंग और जमीन विवाद में दो युवकों की हत्या कर दी गई. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस कर रही जांच.

गया में दो युवकों की हत्या
गया में दो युवकों की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

गया: बिहार के गया में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की हत्या कर दी गई है. घटना गया जिले के परैया और बुनियादगंज थाना क्षेत्र में घटित हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एफएसएल और डाॅग स्क्वायड की मदद से हत्या के इन मामलों की जांच की जा रही है.

3 दिन से लापता युवक का नाले से मिला शव: पहली घटना बुनियादगंज थाना क्षेत्र की है. बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सूरज पोखरा पिहानी टोला का रहने वाला युवक चंदन कुमार पिछले 15 दिसंबर से लापता था. इसका कोई पता नहीं चल पा रहा था. इस मामले को लेकर परिजनों ने बुनियादगंज थाने में लिखित शिकायत की थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी, कि इसी बीच बुधवार की सुबह को जानकारी मिली, कि एक शव नाले में फेंका हुआ है.

हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat)

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या:सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया.जिसकी पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई. परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग को लेकर यह हत्या हुई है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं, मौके पर पहुंचे थाने के सब इंस्पेक्टर धनु प्रसाद सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर से लापता युवक का शव बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जमीन विवाद में युवक की हत्या:वहीं, परैया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय बिगन पासवान के रूप में हुई है. यह परैया थाना क्षेत्र के दक्षिणेर गांव का रहने वाला था. घर से कुछ दूरी पर ही इसका शव पुलिस ने बरामद किया है. बुधवार की सुबह को पुलिस ने शव बरामद किया.

गया में हत्या के बाद जुटी भीड़ (ETV Bharat)

ईट पत्थर से कूच कर हत्या: बताया जा रहा है कि इसे मंगलवार तक देखा गया था. मंगलवार रात्रि से इसका कोई पता नहीं था. इस बीच बुधवार को उसका शव मिला. उसकी हत्या ईट पत्थर से प्रहार करके की गई है. पुलिस ने शव को बरामद किया है और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

"दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है. बताया कि परैया थाना क्षेत्र के दक्षिणेर गांव में ईंट पत्थर से प्रहार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."-आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें

बक्सर शहर के बीचोबीच जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

बेटी के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए कोर्ट जा रही मां को कुचला, परिजनों ने बताया मर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details