गया: बिहार के गया में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की हत्या कर दी गई है. घटना गया जिले के परैया और बुनियादगंज थाना क्षेत्र में घटित हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एफएसएल और डाॅग स्क्वायड की मदद से हत्या के इन मामलों की जांच की जा रही है.
3 दिन से लापता युवक का नाले से मिला शव: पहली घटना बुनियादगंज थाना क्षेत्र की है. बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सूरज पोखरा पिहानी टोला का रहने वाला युवक चंदन कुमार पिछले 15 दिसंबर से लापता था. इसका कोई पता नहीं चल पा रहा था. इस मामले को लेकर परिजनों ने बुनियादगंज थाने में लिखित शिकायत की थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी, कि इसी बीच बुधवार की सुबह को जानकारी मिली, कि एक शव नाले में फेंका हुआ है.
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या:सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया.जिसकी पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई. परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग को लेकर यह हत्या हुई है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं, मौके पर पहुंचे थाने के सब इंस्पेक्टर धनु प्रसाद सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर से लापता युवक का शव बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जमीन विवाद में युवक की हत्या:वहीं, परैया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय बिगन पासवान के रूप में हुई है. यह परैया थाना क्षेत्र के दक्षिणेर गांव का रहने वाला था. घर से कुछ दूरी पर ही इसका शव पुलिस ने बरामद किया है. बुधवार की सुबह को पुलिस ने शव बरामद किया.