राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री पुलिस पर सीएम-गृहमंत्री को गलत जानकारी देने का आरोप लगा रहे हैं, यह शर्मनाक: डोटासरा

किरोड़ीलाल के बयान के बहाने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि डबल इंजन के नाम पर धोखा हो रहा है.

Congress State President Govind Singh Dotasra
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 22 hours ago

जयपुर:कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री और सरकार पर निशाना साधा है. डॉ किरोड़ीलाल मीना के बयान के बहाने उन्होंने कहा, हम सरकार को चेता देना चाहते हैं कि संभल जाएं, अन्यथा अंजाम बुरा होगा. डोटासरा ने बुधवार को एक बयान में कहा, राजस्थान में डबल इंजन की भजनलाल सरकार के सामने डॉ किरोड़ीलाल मीना कह रहे हैं कि उनकी मुखबिरी की जा रही है कि वे प्रधानमंत्री की सभा में बाधित करने की साजिश कर रहे हैं. उन्हें साजिशकर्ता बताया जा रहा है और मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

किरोड़ी के बहाने डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना (ETV Bharat Jaipur)

वे बोले कि इससे हम समझ सकते हैं कि प्रदेश किस दिशा में आगे जा रहा है. लोगों को समझ में आ गया है कि डबल इंजन की सरकार के नाम पर देश और प्रदेश के लोगों के साथ धोखा हो रहा है. आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के संभल में दंगा पीड़ितों से मिलने जाने से रोका गया. लेकिन राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस उन पीड़ितों के साथ खड़ी मिलेगी.

पढ़ें:किरोड़ी मीणा ने अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- मेरे खिलाफ CM को गलत इनपुट दे रहीं इंटेलिजेंस

झूठी बातों में समय व्यतीत कर रही सरकार:उन्होंने कहा, राजस्थान में भी हम इस सरकार को चेता देना चाहते हैं कि समय रहते होश में आ जाइए. वरना इसका अंजाम बुरा होगा. आपसे खुद की सरकार संभल नहीं रही है. उनके मंत्री ब्यूरोक्रेसी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. सरकार कोई निर्णय ले नहीं पा रही है. लोग आंदोलन कर रहे हैं और आप झूठी बातें करके समय व्यतीत कर रहे हो. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा का आने वाला सदन हंगामेदार होगा.

पढ़ें:पुलिस पर छात्र नेताओं को परेशान करने का आरोप, मंत्री किरोड़ीलाल की सीआई से नोकझोंक

सरकार-किरोड़ी में आंख-मिचौली कब तक: डॉ किरोड़ीलाल मीना और सरकार के रिश्तों के सवाल पर उन्होंने कहा, यह आंख-मिचौली कब तक चलेगी. यह तमाशा कब तक चलेगा. एक कैबिनेट मंत्री अगर राज्यमंत्री से मिलकर गुहार लगा रहे हैं. यह सरकार के लिए शर्म की बात है. एक कैबिनेट मंत्री पुलिस पर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को गलत रिपोर्ट भेजने के आरोप लगा रहे हैं. यह बड़े शर्म की बात है. इससे बड़े शर्म की बात और क्या हो सकती है.

पढ़ें:रघु शर्मा बोले- विचारधारा विशेष के लोग चला रहे चिकित्सा विभाग, मंत्री खींवसर ने दिया ये जवाब

बड़ा सवाल-पुलिस और किरोड़ी में कौन सही?: वे बोले, एक मंत्री रात को जाकर पुलिस के अधिकारियों के चंगुल से पीड़ित लोगों को छुड़वाता है. इस पूरे मामले में अगर पुलिस सही है, तो डॉ किरोड़ीलाल मीना के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. अगर किरोड़ी लाल मीणा सही हैं और पुलिस गुंडागर्दी कर रही है, तो पुलिस पर एक्शन होना चाहिए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गृहमंत्री भी हैं. उन्हें अपनी जवाबदेही लेनी चाहिए.

सीएम करें किरोड़ी से बातचीत:उन्हें आगे आकर किरोड़ी लाल मीना के साथ सभी मुद्दों पर खुली चर्चा करनी चाहिए. उसके बाद जनता की भलाई का फैसला करना चाहिए. कैबिनेट के मंत्रियों को किरोड़ीलाल मीना के साथ प्रेस कांफ्रेंस करके यह बताना चाहिए कि सरकार की स्थिति क्या रहेगी. सरकार किस दिशा में काम करने जा रही है और क्या निर्णय लेने जा रही है.

समस्याएं अपने आप दूर होंगी, यह गलतफहमी:डोटासरा बोले, एक कहावत है कि कबूतर आंख बंद कर ले, तो भी बिल्ली उसे छोड़ती नहीं है. मुख्यमंत्री की स्थिति यही है कि वह आंख बंद करके बैठे हैं कि समस्याएं आएंगी और अपने आप उनका अंत हो जाएगा. उन्हें खुद कुछ नहीं करना पड़ेगा. यह उनकी गलतफहमी है. आने वाले समय में कांग्रेस सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरेगी.

राहुल गांधी को संभल जाने से रोकना साजिश: डोटासरा ने कहा, संभल में जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने लोगों को उकसाकर जातीय दंगे करवाए हैं. वह निंदनीय है. पीड़ित लोगों से मिलने अगर राहुल गांधी जा रहे हैं तो इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है. वहां पर एक साजिश के तहत राहुल गांधी को रोका गया है. यह अकेले राहुल गांधी को नहीं रोका गया है. उन्होंने कहा, देश के 44 फीसदी मतदाताओं के वोट लेकर यह एनडीए की सरकार बनी है. इसका मतलब यह है कि बाकी 56 फीसदी लोग उनके खिलाफ हैं. प्रतिपक्ष के नेता पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं.

अब भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू: डोटासरा ने कहा, अब इनकी उलटी गिनती शुरू हो गई है. आज लोकसभा में लोकसभा के अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री को लताड़ पिलाई है कि कोई भी मंत्री सदन में जवाब देने के लिए तैयारी करके नहीं आते हैं. क्या वह अकेले पूरी सरकार का जवाब दे देंगे. देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कृषि मंत्री को यह कहा कि समय जा रहा है. आपने जो किसानों से वादे किए हैं. उन्हें पूरा क्यों नहीं कर रहे हो. उन्होंने यह तक कह दिया कि इस मुद्दे पर सरकार पर वादाखिलाफी करने का भी आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details