राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डोटासरा ने पीसीसी में किया झंडारोहण, तो जूली ने बड़ी चौपड़ पर फहराया तिरंगा, बोले- आपदा में लोगों को नहीं मिल रही राहत - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

स्वाधीनता दिवस पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने झंडा फहराया. तो वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस की ओर से बड़ी चौपड़ पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने झंडा रोहण किया.

आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश
आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 12:25 PM IST

आपदा में मंत्री और सीएम के बीच लड़ाई (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर.स्वाधीनता दिवस पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने झंडा फहराया. उन्होंने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सीएम रोज पर्यटक बनकर प्रदेश में घूम रहे हैं. लेकिन लोगों को आपदा में राहत नहीं मिल रही है. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आपदा में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए काम करे.

गोविंद सिंह डोटासरा ने सुबह 7 बजे कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराया और ध्वज की सलामी ली. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, हमारे वीर सेनानियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर देश को आजादी दिलाई. हमारा देश बाबा साहब के संविधान के मुताबिक चलता है लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार अपने हिसाब से संविधान को खंडित करना चाहती है. प्रधानमंत्री ने सेना को भी नहीं छोड़ा. सरकार ने अग्निवीर योजना से सैनिकों को कमजोर किया है. बड़े-बड़े घोटाले हुए उन पर सरकार चुप्पी साधे हुए हैं. सरकार नफरत बढ़ाने का काम कर रही है. जो हम सबके लिए चिंता की बात है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, डॉ. महेश जोशी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें: आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश, SMS स्टेडियम में सीएम भजनलाल ने फहराया तिरंगा, राजभवन में राज्यपाल ने किया झंडारोहण

कांग्रेस ने बनाया स्वर्णिम भारत : उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्वर्णिम भारत बनाने और धर्मनिरपेक्षता के साथ चलने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि नफरत फैलाने वाली ताकतों को नेस्तनाबूद और उन्हें सत्ता से हटाने के लिए संकल्प लेकर काम करे. वे बोले- प्रदेश के लोगों ने भाजपा को सत्ता दी, लेकिन आज तक एक भी काम नहीं हुआ. केवल बयानबाजी चल रही है. उन्होंने कांग्रेस के लोगों से आह्वान किया कि गांव-ढाणी में ध्यान रखें और आपदा से पीड़ित-प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में जुटें.

आपदा में मंत्री और सीएम के बीच लड़ाई :उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली से आने वाली पर्ची के हिसाब से चल रही है. प्रदेश में बाढ़ के हालात हैं. अतिवृष्टि में लोग मर रहे हैं. पहले जब हीट वेव से लोग मरे तब भी सरकार ने बिजली-पानी का इंतजाम नहीं किया. प्राकृतिक आपदा में मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच लड़ाई चल रही है. भ्रमण, भाषण और भ्रमित करने के अलावा कोई काम नहीं हो रहा. अतिवृष्टि में सैकड़ो जान चली गई है. बच्चे मर रहे हैं. आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश में सत्ता में बैठे लोग अपनी मस्ती में मस्त हैं और दिल्ली के इशारों का इंतजार कर रहे हैं.

हेलिकॉप्टर नहीं मिला, इसलिए नाराज हो गए किरोड़ी : उन्होंने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा को हेलिकॉप्टर नहीं मिला. इसलिए वे नाराज हो गए. हेलीकॉप्टर नहीं देने से जो वीडियो सामने आए. उनमें दिखा कि उनका एसओ ही एसओ ही आपदा में आ गया. प्रदेश के लोगों ने सरकार बनाई थी. यह सर्कस बन गया. उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपना मुख झूठ के अलावा सच पर भी खोलें. रोजाना पर्यटक बनकर प्रदेश में घूम रहे हैं लेकिन लोगों को राहत नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को अपना झगड़ा मिटाकर आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत का इंतजाम करना चाहिए.

पढ़ें: राजस्थान के ये 'वीर', जिन्होंने आजादी की लड़ाई में परिवार को भी किया था शामिल - Independence Day 2024

बड़ी चौपड़ पर टीकाराम जूली ने फहराया तिरंगा :इधर, राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ पर पुरानी परंपरा के अनुसार हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया जाता है. बड़ी चौपड़ पर सत्ताधारी और विपक्षी दल पुरानी परंपरा अनुसार झंडारोहण करते हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस की ओर से बड़ी चौपड़ पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने झंडा रोहण किया. ध्वजारोहण कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान, कांग्रेस नेता आरआर तिवाड़ी, वैभव गहलोत, अर्चना शर्मा समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

टीकाराम जूली ने बीजेपी पर साधा निशाना (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जूली ने बीजेपी पर साधा निशाना : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस जैसे लाखों लोगों ने देश को आजादी दिलाई. देश आजाद होने के बाद देश में बाबा साहेब का संविधान कायम हुआ. देश की आजादी को कायम रखना हम सब लोगों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आज फिर से हमें संविधान विरोधी ताकत से लड़ाई लड़नी है. कुछ संविधान विरोधी ताकते देश को कमजोर करना चाहती है. ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई समेत अन्य संवैधानिक संस्थाओं को मोहरा बनाकर कमजोर किया जा रहा है. इसके खिलाफ जंग लड़ने के लिए हमारे एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता को आगे आना पड़ेगा।.नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हमें देश के संविधान की रक्षा करना है इसके लिए चाहे जो भी कुर्बानी हमें देनी पड़े.

पढ़ें: Special : जयपुर में खास थी आजादी की पहली सुबह, गोविंद के दरबार में पहुंचे थे शहरवासी, शाम को घी के दीए जलाकर मनाई थी दीपावली

सरकार को जगाना पड़ेगा:नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बारिश में सरकार को जो प्रबंध करने चाहिए, वह नहीं कर पा रही है सरकार को हमें जागना पड़ेगा. जूली ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से लोगों की मौत हो रही है और सरकार सो रही है. जयपुर में जाम की हालात बने हुए हैं, लेकिन कोई मैनेजमेंट नहीं है. बारिश की तैयारी बारिश के आने से पहले की जाती है, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. प्रदेश में भारी बारिश के कारण हालत खराब हो रहे हैं, लेकिन सरकार की कोई तैयारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details